धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान…110 हितग्राही लाभान्वित

दो दिनों तक चले इस शिविर में तोषगांव के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंचे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं तथा वृद्धजनों ने आधार कार्ड में संशोधन, नए नामांकन, मोबाइल नंबर अपडेट करने, जन्मतिथि सुधारने, पते में परिवर्तन जैसी सेवाओं का लाभ लिया।


शिविर के दौरान हितग्राहियों के राशन कार्ड एवं बैंक खातों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का भी निराकरण किया गया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा सके। यह शिविर कलेक्टर महोदय के निर्देश एवं आधार ईडीएम भूपेंद्र सर के आदेशानुसार आयोजित किया गया था। आयोजन के दौरान सभी प्रक्रियाएं सुचारु एवं पारदर्शी तरीके से की गईं।


शिविर के आयोजन हेतु स्कूल परिसर को चुना गया क्योंकि यहां स्थायी रूप से विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ जनरेटर एवं बैटरी की सुविधा उपलब्ध है। इस कारण बिजली कटौती होने पर भी सभी मशीनें और उपकरण निर्बाध रूप से चलते रहे और लाभार्थियों को बिना रुकावट सेवाएं मिल सकीं। इससे शिविर और अधिक प्रभावी व लाभप्रद साबित हुआ और हितग्राहियों को समय की बचत भी हुई।


इस आयोजन को सफल बनाने में ‘आधार गाइड’ एवं उनकी समर्पित टीम –मूलचंद निषाद ( आधार समन्वयक) , युगल किशोर पाणी, पार्वती पारेश्वर का विशेष योगदान रहा। टीम के सतत प्रयासों से शिविर में आए प्रत्येक हितग्राही को समय पर आवश्यक सेवा प्रदान की गई।

दो दिवसीय शिविर में कुल 110 हितग्राही सीधे तौर पर लाभान्वित हुए तथा अनेक अन्य लोगों को आधार और संबंधित सेवाओं की प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त हुई।
इस तरह धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित यह शिविर ग्रामीण एवं जनजातीय हितग्राहियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ और इसे क्षेत्रवासियों की व्यापक सराहना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *