Dharamjaygarh News : अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल में जाने से कामकाज ठप्प
जनता परेशान है और मुख्यमंत्री झूला झूल रहे हैं- टीकाराम पटेल
अनिता गर्ग
धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में ऐसा हड़ताल पहली बार देखने को मिल रहा है।दो सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ के छिहत्तर संगठन जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन,
Also read : Tax Collection : टैक्स वसूली पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ,
छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी और कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ,

छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ तकनीकी कार्यक्रम कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ, क्षेत्र छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ, छत्तीसगढ़ संचालन आबिदा अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ, छत्तीसगढ़ शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ नवा रायपुर,
नियमित छात्र संघ छत्तीसगढ़, अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक संघ, संचालक राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ, छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ, शालेय कल्याण पाठक शिक्षक संघ,

कर्मचारी कल्याण संघ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ अनियमित संयुक्त कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी संघ, छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी अधिकारी महासंघ, छत्तीसगढ़ एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास
अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महासंघ, छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य नगरी प्रशासकीय सेवा संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ राज्य अभियोजन अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ पंजीयक एवं मुद्रांक अधिकारी कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता निकाय प्रतितोषण

अधिकारी संघ, प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ, छत्तीसगढ़ नगरी निकाय कर्मचारी महासंघ, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन, छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, छत्तीसगढ़
अधीनस्थ लेखा संवर्ग अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारी अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ तकनीकी कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी महासंघ, छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ नेत्र सहायक अधिकारी एसोशसिएशन, छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ कामर्शियल टैक्स

आफिसर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ निगम मंडल कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ फारेस्ट डिपार्टमेंट स्टेनोग्राफर संघ, आदिमजाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ इस हड़ताल में शामिल हैं।प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य एवं पार्षद टीकाराम पटेल ने कहा कि पिछले सात दिनों से पूरा प्रदेश में शासकीय कामकाज ठप्प पड़ा है
और मुख्यमंत्री झूला झूल रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के वेतन बढ़ाये जा रहे हैं लेकिन आंदोलनरत अधिकारी कर्मचारियों के तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पटेल ने कहा कि आंदोलनरत अधिकारी कर्मचारियों को हमारा पूरा समर्थन है इनकी जायज मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।