Dharamjaygarh : महिला पत्रकार को फंसाने की साजिश : धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत जुआड़ी सचिवों पर आखिर शासन प्रशासन कार्यवाही कब करेगी ?देखिये VIdeo

Dharamjaygarh :

अनीता गर्ग

Dharamjaygarh “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला “
धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत के कुछ ग्राम पंचायत जुआड़ी सचिवों के द्वारा


Dharamjaygarh धर्मजयगढ़ / छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव सनकी आवाहन पर पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय अपने 1 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित धरना प्रदर्शन पर बैठे धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के सचिवों के द्वारा सार्वजनिक धरना स्थल पर हजारों लाखों का जुआ खेल शासन प्रशासन को ललकारा जब यहां जुआ खेलते हुए नजारा को महिला पत्रकार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया तो सचिव संग तिलमिला उठे।

और जब समाचार प्रकाशित हुआ तो वे शासन प्रशासन से कार्यवाही से बचने के लिए उल्टा महिला पत्रकार पर पैसा वसूली का आरोप लगाते हुए अपनी संघ का एकजुटता का दबंगाई दिखाते हुए थाना में महिला पत्रकार के ऊपर विज्ञापन का पैसा वसूली और अनगल झूठा समाचार प्रकाशित करने का लगाया गया आरोप ।

जबकि वीडियो में स्पष्ट जुआ खेलता हुआ नजारा दिखाई दे रहा है। मीडिया को सचिव संघ ने बताया की हम दो ₹200 सदस्यता शुल्क ले रहे थे यदि उनके द्वारा सदस्यता शुल्क लिया जा रहा था तो उनका मेंटेन रजिस्टर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, बल्कि हाथों में ताश के पत्ते पीसते हुए स्पष्ट दिख रहा है। शायद इसे ही कहते हैं ,एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी।

अब देखना है।इन निष्क्रिय ,गैर जिम्मेदार दबंग ग्राम पंचायत सचिव पर शासन-प्रशासन कार्यवाही करती है या मेहरबानी। अगर शासन प्रशासन द्वारा इन पर सख्त सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो धरना स्थल पर जुआ खेलने का प्रचलन बन जायेगा।

महिला पत्रकार के द्वारा गैर कानूनी और सामाजिक कार्य करते हुए जो सचिवो पर कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर, जिला पंचायत सी ई ओ और एसपी को लिखित में शिकायत भी दिया गया ।

तदुपरांत आज तक किसी प्रकार की कारवाही नहीं हुई इससे यह स्पष्ट होता है इन्हें प्रशासनिक शासकीय संरक्षण दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा लगातार महिला पत्रकार को धमकाया जा रहा है फर्जी आवेदन थाना में दे, सोसल मीडिया में समाचार प्रकाशित करवा, छवि को धूमिल कर बदनाम करने की कोशिश लगातार किया जा रहा है।

पूर्व में महिला पत्रकार के द्वारा ऐसे और भी कई गैरकानूनी और असामाजिक कार्यों का भांडा फोड़ किया गया था। जहां अपराधियों ने अपना पलड़ा भारी कर। फर्जी एफ आई आर कराया था।

यह महिला पत्रकार डरी नहीं और अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वाह करते हुए आज भी निर्भीकता , साहस और निष्पक्षता के साथ अपनी कलम की ताकत दिखाती रहती हैं। जिसे कुछ ब्लैकमेलर और वसूली करने वाले और जिनका पिछला रिकॉर्ड देखें जो चौथा स्तंभ को बदनाम कर घृणित कार्य करने वाले वाले पत्रकार पचा नहीं पा रहे ।

सच्चाई को दरकिनार कर उनके द्वारा लगातार अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर पत्रकार दुराचारियो का साथ किस स्वार्थ से दे रहे हैं ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU