Dantewada ग्राम गुडसे पंचायत में बदहाली के दौर से गुजर रहा सरकारी सुविधा,देखिये VIdeo

Dantewada

Dantewada आजादी के 76 वे वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम पंचायत गुडसे के ग्रामीण

मूलभूत सुविधा भी नही ग्रामीण परेशान!

Dantewada दन्तेवाड़ा | किसी भी गांव के लिए बिजली,पानी,सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं जरूरी हैं। दन्तेवाड़ा जिला का एक गांव गुडसे जिसे इन सुविधाओं का इंतजार हैं।

जिला मुख्यालय से लगभग 50 कि.मी. दूर ब्लॉक कटेकल्याण के ग्राम गुडसे पंचायत में सरकारी सुविधा बदहाली के दौर से गुजर रहा हैं। लगभग 700 की आबादी वाले इस गांव में आज भी बिजली,सडक,पानी की मांग कई दशको से ग्रामीण सरकार एवं जिला प्रशासन से कर रही हैं। ग्रामीणों ने पंचायत में ग्राम सभा कर गांव में निम्न कार्यो का प्रस्ताव पारित किया जो इस प्रकार हैं।

1. विधुत लाईन विस्तार उसकोपारा,राजापारा 2. घाट कटिंग कार्य उसकोपारा से राजापारा तक 400 मीटर 3. उसकोपारा,राजापारा में बोर खन्न कार्य 1-1 नग 4. आगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य उसकोपारा,राजापारा 5. प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य उसकोपारा 6. मुख्य मार्ग से राजापारा तक सड़क निर्माण कार्य। इन्ही मांगो को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर से मुलाकात करने दन्तेवाड़ा पहुचे थे।

ग्रामीणों से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय से सटे उनके इस गांव में विकास की किरणें कोसो दूर हैं। कभी कोई अधिकारी गांव में झांकने तक नही आता हैं।

ग्रामीण हिड़मा ने बताया कि हम कलेक्टर सर से इन सभी कार्यो की स्वीकृति मांगने आये हैं। हमारा पारा आज भी सरकारी योजनाओं से वंचित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU