Dhamtari Tribal Dhruv Gond Samaj आदिवासी समाज सदियों से देश की सभ्यता और संस्कृति के हैं संरक्षक – रंजना डिपेंद्र साहू

Dhamtari Tribal Dhruv Gond Samaj

Dhamtari Tribal Dhruv Gond Samaj विधायक निधि से निर्मित सामाजिक भवन का किया लोकार्पण

Dhamtari Tribal Dhruv Gond Samaj धमतरी – आदिवासी ध्रुव गोंड समाज मुड़ा भुसरेंगा परिक्षेत्र डाही का वार्षिक अधिवेशन ग्राम सेमरा डी में समस्त आदिवासी समाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकबर राम कोर्राम प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जीवराखन लाल मरई उपस्थित रहे। पारंपरिक वेशभूषा एवं रेला पाटा नृत्य के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया।

Dhamtari Tribal Dhruv Gond Samaj सर्वप्रथम विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के अनुशंसा से विधायक निधि से स्वीकृत सामाजिक भवन का लोकार्पण किया गया, विधायक ने ईश्वर गौरी गौरा की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। विधायक सहित सभी अतिथियों समाजिक पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, पगड़ी बांधकर, पीला चावल से तिलक लगाकर समस्त समाजजनों के द्वारा किया गया।

समस्त अतिथियों का स्वागत उद्बोधन सर्व आदिवासी समाज जिला कोषाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव ने किया। विधायक रंजना साहू समस्त समाज जनों को बधाई देते हुए जय बुढ़ा देव के जयकारे लगाकर कहा कि आदिवासी समाज सदियों से देश की सभ्यता और संस्कृति के संरक्षक हैं, छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति को हमारे अंचल में प्रसिद्धि दिलाने, अपनी पारम्परिक संस्कृति से छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज ने अपना अमूल्य योगदान हमारे प्रदेश को दिए हैं, रेला पाटा नृत्य हमारी संस्कृति की पहचान है, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में अनेक आदिवासी वीर इस धरती पर जन्म लिए हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व निछावर इस मातृभूमि के लिए किए हैं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक एकजुटता आवश्यक है, समाज के वरिष्ठजन, सामाजिक पदाधिकारी सदा ही समाज को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर अपनी सेवा देते रहते हैं।,

Dhamtari Tribal Dhruv Gond Samaj किंतु जब तक सभी सामाजिक जन सामाजिक दायित्व का निर्वहन नहीं करेंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं है, समाज के विकास में सब का योगदान होना आवश्यक है, अभी वर्तमान में युवा वर्ग सामाजिक गतिविधियों में सर्वाधिक योगदान दे रहे हैं जिससे समाज शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ने वार्षिक अधिवेशन की बधाई देते हुए समाज के नीति नियम को बताएं और युवाओं को आगे आकर समाज के विकास में अपने योगदान देने की बात कही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोथली मंडल मंत्री आनंद स्वरूप, ग्राम पंचायत सरपंच रामचंद दीवान, परी शक्षेत्र अध्यक्ष भीखम नेताम, मुड़ा अध्यक्ष सुभाष कतलाम, ग्राम पटेल गिरधारी लाल साहू, उपसरपंच घनश्याम साहू, ठाकुर राम मंडावी, रमेसर सोरी, अवध नेटी, रामाधीन ध्रुव, आनंद कोर्राम, नारायण कोर्राम, नरोत्तम छैदईया, भरत कोर्राम, खेताराम पडोटी, चंद्रसेन नेटी, सुरेश नेताम, हीरालाल मंडावी, लक्ष्मी साहू, साकेत साहू, उमेश्वरी साहू, धनीराम छैदईया, संतराम छैदईया सहित बड़ी संख्या में समाजिक पदाधिकारि सदस्य गण एवं माताएं बहनें उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU