Dhamtari Jhiriya Dhobi Samaj समानता के पूरक संत गाडगे  ने खपा दिया शिक्षा ,स्वास्थ्य , महिला कल्याण के लिए अपना जीवन  – रंजना डिपेंद्र साहू

Dhamtari Jhiriya Dhobi Samaj

Dhamtari Jhiriya Dhobi Samaj  धोबी समाज द्वारा संत गाडगे जी की जयंती पर दो दिवसीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में पहुंची विधायक रंजना साहू

Dhamtari Jhiriya Dhobi Samaj धमतरी !  झिरिया धोबी समाज धमतरी द्वारा संत गाडगे जयंती पर दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को नगर के सामुदायिक भवन में हुआ,जिसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू उपस्थित हुई।

Dhamtari Jhiriya Dhobi Samaj उपस्थित समाजजन को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कहा संत गाडगे बाबा ने दीन दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा के दिशा में जो कार्य किये हैं वह समाज के लिए प्रेरणादायक है,उनका मानना था कि दरिद्र नारायण के रूप में ईश्वर मानव समाज में विद्यमान है और मनुष्य को उसकी तन मन धन से सेवा करना चाहिए।

अपने जीवन में गाडगे बाबा ने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किये हैं और भिक्षा मांग मांग कर उन्होंने विद्यालय खोलवाये और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया,और वास्तव में संत गाडगे जी समानता के पूरक रहे जिन्होंने शिक्षा ,स्वास्थ्य , महिला कल्याण के लिए अपना जीवन खपा दिया। आज झिरिया धोबी समाज एक सशक्त समाज है और शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारा समाज काफी आगे बढ़ रहा है हम आज गाडगे बाबा की जयंती में उनका स्मरण करते हुए संकल्प लें कि बाबा के बताए मार्गों पर चल स्वस्थ शिक्षित और समृद्ध समाज बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और आज बाबा जी की जयंती पर यह भी संकल्प लें कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का समस्त समाज बहिष्कार कर स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उक्त अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू,भाजपा स्वच्छता प्रकल्प जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय,महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला पटेल,चित्ररेखा निर्मलकर,बसंत गजेंद्र,जय हिंदूजा,पार्षदगण श्यामा साहू,अज्जू देशलहरा,पूर्णिमा रजक,नीलू रजक,शिवनारायण छांटा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU