Dhamtari Police : धमतरी पुलिस और सायबर टेक्निकल टीम द्वारा लाखों के गांजा समेत अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार

Dhamtari Police :

Dhamtari Police : धमतरी पुलिस और सायबर टेक्निकल टीम द्वारा लाखों के गांजा समेत अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार

 

 

Dhamtari Police :  धमतरी !   पुलिस से थाना केरेगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी तरफ से डीआरडी बस में दो व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे कि सूचना पर थाना प्रभारी एवं स्टॉफ के ग्राम कुकरेल के बस स्टैंड में बस रोककर दो संदिग्ध बैठे व्यक्तियों को बस से नीचे उतारकर पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ कार्यवाही करते हुए  आरोपीगण का नाम-: (01)– चंद्रभूषण शुक्ला पिता स्वर्गीय आद्या प्रसाद शुक्ला उम्र 57 वर्ष साकिन भिलगो थाना पड़री जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के कब्जे एक मैरुन रंग के पीट्ठू बैग में भूरे रंग प्लास्टिक टेप से पैक किये पैकेट के अंदर भरा 05 किलो 690 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं (02)- आदर्श मोदनवार पिता बंशी लाल मोदनवार उम्र 19 वर्ष साकिन भरपूरा चौराहा,थाना-पड़री जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से एक ग्रे रंग के पीट्ठू बैग में भूरे रंग प्लास्टिक टेप से पैक किये पैकेट के अंदर भरा 04 किलो 960 ग्राम मादक पदार्थ गांजा।

दोनों पैकेट कुल 10 किलो 650 ग्राम कीमती 106500/- रूपये तीन नग मोबाइल कीमती 7000/- रूपये,नगदी रकम 1600/- रूपये कुल जुमला- कीमती करीबन 1,15,100/- रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना केरेगांव द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Bhilai Municipal Corporation : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के सभी जोनों में पांच जोन आयुक्त नियुक्त

Dhamtari Police :  उक्त कार्यवाही में थाना केरेगांव प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रआर.डिकेश सिन्हा, जितेन्द्र ठाकुर,एवं सायबर टेक्निकल टीम से प्रआर.लोकेश नेताम,आर. योगेश नाग,देवेंद साहू, विकाश द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।

Related News