Dhamtari Police : अवैध शराब बिक्री , परिवहन करते धमतरी पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

Dhamtari Police :

Dhamtari Police अवैध शराब बिक्री , परिवहन कर रहे मोटरसाइकिल और पव्वा सहित आरोपी गिरफ्तार

 

आरोपी से 32 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती लगभग 2560/- रूपये,प्रयुक्त वाहन कीमत 12000/-रूपये टोटल जुमला14560/-रूपये किया गया जप्त

 

Dhamtari Police धमतरी !  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. मुख्यालय के.के. वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई द्वारा अर्जुनी थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम तेलीनसत्ती,देमार की ओर जा रहे।

Dhamtari Police मोटरसाइकिल में व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कि जा रही है। सूचना मिलने पर तत्काल अर्जुनी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तेलीनसत्ती निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे रोड में शराब परिवहन कर बिक्री करते आरोपी-:01- राकेश बंजारे पिता अंजोर बंजारे उम्र 20 वर्ष साकिन देमार, थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०) के कब्जे से मोटर सायकिल HF डिलक्स क्र.CG.05 AK 2624 में अवैध शराब परिवहन कर बिक्री करते 32 पौव्वा देशी मंदिरा शराब कुल मात्रा 05 लीटर 760 मिलीलीटर कीमती 2560/- रूपये का मंदिरा एवंमोटरसायकिल कीमती 12000/- रूपये टोटल जुमला 14560/- रुपये जप्त कर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई,उनि.सुखैन नायक,आरक्षक खेमू हिरवानी, अंकुश नंदा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU