Highest Education : छात्रहित में उच्चतम शिक्षा और सुविधाएं निरंतर अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलनी चाहिए : रंजना साहू

Highest Education :

Highest Education अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम जानी विधायक

 

Highest Education धमतरी – समाज के लिए भवन हों या फिर शेड निर्माण, स्कूलों में सभी सुविधाएं हों, जन हितैषी पुल पुलिया सड़क सभी क्षेत्रों में विधायक ने धमतरी विधानसभा में विकास की गंगा बहा कर नए आयाम स्थापित किए हैं। विधायक सदा ही जनहित के लिए सदैव तत्परता से कार्य करते आ रही है, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रा में स्कूली छात्र छात्राओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों की मांग पर विधायक रंजना साहू ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति दिलाई।

Central School : केंद्रीय विद्यालय के दो छात्रों ने रचा इतिहास

Highest Education जिसका विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इससे पूर्व भी विधायक रंजना साहू द्वारा विद्यालय प्रांगण में बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाई थी।

Highest Education स्कूल के छात्र – छात्राओं ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किए। विधायक ने सहजता हि छात्र-छात्राओं से मिलकर पढ़ाई लिखाई एवं पढ़ाई करने के उपरांत किसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए लक्ष्य निर्धारण करने पर विस्तृत चर्चा किए। विधायक ने कहा कि छात्रहित में उच्चतम शिक्षा और सुविधाएं निरंतर अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलनी चाहिए,

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

जिससे वाह अपने लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़े और माता पिता शिक्षक और क्षेत्र का नाम रोशन करें,साहू ने आगे कहा कि अगर छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को निरंतरता बनाए रखते हुए एक लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने निर्माण कार्य की बधाई देते हुए कहा कि यह निर्माण छात्र हित में है जो व्यवस्थाएं छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रही थी अतिरिक्त कक्ष निर्माण हो जाने से सुविधाएं मिलेंगी।

Highest Education :
Highest Education : छात्रहित में उच्चतम शिक्षा और सुविधाएं निरंतर अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलनी चाहिए : रंजना साहू

जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यायलों में शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनेक आवश्यकताए होती है, अगर अध्यापन में कोई प्रकार से कमी हो तो स्थानीय जनप्रतिनिधि या ग्रामीण कभी भी विधायक को अवगत कराते हैं तो वह अति शीघ्र उक्त कार्य को करते हैं, उनकी सक्रियता ही छत्तीसगढ़ की पहचान के रूप में विधायक रंजना साहू जी है।

इस अवसर पर भूमिपूजन कार्यक्रम मेंजनपद सदस्य मानिक राम साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, स्कूल विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर साहू, पूर्व जनपद सदस्य पुष्पा देवी साहू, पूर्व सरपंच गोपाल साहू, ग्राम प्रमुख आसाराम साहू, प्रभु राम साहू, झुमुक लाल देवांगन, अजब सिंह देवांगन, सरपंच खम्मन लाल साहू, रिखम राव, सुकलाल साहू, धनीराम सिन्हा, लीला राम नेताम, विशेश्वर पटेल,

Highest Education भीषम साहू, अर्जुन सिंह साहू, लक्ष्मण सिंह, सहदेव साहू, यशवंत साहू, काशी साहू, हेमलाल साहू, खुमान यादव, चोवा यादव, नरेंद्र साहू, मनोरथ साहू, लोचन साहू, किशन साहू, खिलेश्वर साहू, जनक बांसकर, मधु साहू, भुनेश्वरी यादव, मीना साहू, सरोज साहू, भागवत साहू, नरोत्तम साहू, हिम्मत साहू, सेवक निषाद, टिकेश्वर यादव, सरवन निर्मलकर, तोरण लाल, डेविड साहू, विजय साहू, होरीलाल साहू सहित स्कूलीय छात्र छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU