Dhamtari Police कलेक्टर और एसपी के निर्देशन पर धमतरी पुलिस द्वारा किया गया “बलवा ड्रिल”

Dhamtari Police

Dhamtari Policeप्रदर्शनकारियों को नियंत्रण करने धमतरी पुलिस ने परखीं अपनी तैयारियां


Dhamtari Police धमतरी। धमतरी कलेक्टर पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देशन पर आज रक्षित केन्द्र के परेड ग्राउंड पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों उपस्थिति में जवानों द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसे पुलिस की शब्दावली में “बलवा ड्रिल” भी कहा जाता है ।

Dhamtari Police अपर कलेक्टर  चन्द्रकांत कौशिक एवं एडिशनल एसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक श्री के.देव राजू द्वारा विपरीत परिस्थितियों पर उग्र हो रहे प्रदर्शनकारी/दंगाईयों से कैसे निपटे और शांति व्यवस्था कैसे नियंत्रित करें ।

इस संबंध मेंअपने मातहतों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। बलवा ड्रिल में वास्तविकता लाने एसपी के निर्देशन पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एव उप पुलिस अधीक्षक यातायात,रक्षित निरीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की दो पार्टियां बनाई गई ।
एक पार्टी को प्रदर्शनकारी/दंगाई बनाया गया था तथा एक  पुलिस पार्टी में मजिस्ट्रेट, डॉक्टर, पुलिस आर्म्स पार्टी सहित अलग-अलग पार्टियां बनाई गई थी ।

Dhamtari Police बलवा ड्रिल में बकायदा प्रदर्शनकारी एवं प्रशासन व पुलिस के मध्य चर्चा, समझाईश दिखाया गया ।
जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत से समाधान नहीं हुआ और प्रद्रर्शनकारी/दंगाई उग्र होकर कानूनों का उल्लंघन करने लगे तब पुलिस पार्टी अश्रु गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण एवं शस्त्रों का प्रयोग प्रद्रर्शनकारी/दंगाईयों को नियंत्रित किया गया । इस दौरान प्रद्रर्शनकारी/दंगाईयों के हमले से घायल पुलिसकर्मियों का बचाव का अभ्यास जवानों द्वारा किया गया ।

Dhamtari Police आज के बलवा मॉकड्रिल में अपर कलेक्टर  चन्द्रकांत कौशिक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य,नेहा राव पवार,एवं तहसीलदार श्री तार सिंह खरे एवं रक्षित निरीक्षक श्री के.देव राजू, थाना प्रभारी रूद्री,उनि. रमेश साहू,सउनि.रामावतार राजपूत एवं जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के साथ इस बलवा ड्रिल में हिस्सा लिया,जिले में सफलतापूर्वक बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU