Dhamtari News Today मां शीतला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Dhamtari News Today

Dhamtari News Today पहले दिन हुए मां शीतला का जलाधिवास और अन्नाधिवास संस्कार

 

Dhamtari News Today धमतरी. दानीटोला स्थित मां शीतला मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन जलाधिवास और अन्नाधिवास संस्कार हुआ। पुरोहित आचार्य रामप्रताप शास्त्री कोविद संस्थापक श्री आदि शंकराचार्य विद्यापीठ के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ।

उल्लेखनीय है कि माता शीतला मंदिर में देवी मां के मूल स्वरूप के अतिरिक्त शिवजी परिवार की नवीन प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 24 अप्रैल तक चला। पहले दिन सोमवार को सुबह 9 से 1 बजे एवं सायं 4 से 6.30 बजे तक चतुर्वेद पारायण, स्थापना, अग्नि मंथन, नूतन मूर्ति का कर्मकुटी संस्कार के बाद जलाधिवास, अन्नाधिवास हुआ।

 

Dhamtari News Today  आचार्य रामप्रताप शास्त्री की देखरेख में यह सारे संस्कार कराए गए। इस मौके पर धीवर समाज के प्रदेश संरक्षक परमेश्वर फूटान, होरीलाल मत्स्यपाल, परगना अध्यक्ष नर्मदा जगबेड़हा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, पूर्व पार्षद आशा धीवर, फिरोज हिरवानी, सोहन धीवर, धृति हिरवानी, कृष्णा हिरवानी, दुर्गेश रिगरी, सोनूराम नाग, दिलीप धरमगुड़ी, यशवंत कोसरिया, सुंदर नाग, पवन हिरवानी, बलराम हिरवानी, सावित्री बाई, शीला धीवर समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Dhamtari News Today  सुंदरकांड पाठ के साथ

दूसरे दिन 23 अप्रैल को पंचवेदी पूजन, हनुमत अर्चन, हजार मोदक से सहस्त्रचिन अभिषेक, नूतन मूर्तियों, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, शर्कराधिवास, वस्त्राधिवास, शैयाधिवास पूजन होंगे। देर शाम को टाटानगर के सोनू शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ, संगीत संध्या का आयोजन भी होगा।

Dhamtari News Today  जड़ी बूटियों से हुआ अभिषेक

 

Dhamtari latest news भष्ट्राचार छुपाने कांग्रेस करती है जगह जगह हिंसा,एतिहासिक भीड़ को किया संबोधित

मीडिया प्रभारी शैलेंद्र नाग ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन 24 अप्रैल को होम यज्ञ, नूतन मूर्तियों का 185 दुर्लभ जड़ी बूटियों से देवी मां का महाअभिषेक होगा। इसके बाद स्वप्न संस्कार, कलश प्रतिष्ठा, नूतन मूर्तियों की प्रतिष्ठा पूर्णाहुति, गोदान, दशदान, प्रथम दर्शन न्योछावर आदि संस्कार विधिवत पूर्ण किए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU