Dhamtari latest news भष्ट्राचार छुपाने कांग्रेस करती है जगह जगह हिंसा,एतिहासिक भीड़ को किया संबोधित

Dhamtari latest news

पवन तिवारी

 

Dhamtari latest news भष्ट्राचार छुपाने कांग्रेस करती है जगह जगह हिंसा,एतिहासिक भीड़ को किया संबोधित

 

Dhamtari latest news धमतरी / देश के प्रधानमंत्री के रूप धमतरी मे प्रथम आगमन पर लाखों की संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित किया । अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस के ऊपर खुल कर बरसे लगभग पौन घंटे के अपने भाषण में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भाजपा के दस सालों के कार्यकाल में कांग्रेस की तृष्टिकरण को जनता बहुत अच्छे तरीक़े समझ चुकी है।

तथा कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। प्रधानमंत्री के रूप में धमतरी मे प्रथम आगमन पर दुसरे चरण प्रचार थमने के दो दिन पूर्व विशाल जनसभा को संबोधित करने धमतरी आगमन हुआ । मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव कैबिनेट मंत्री रायपुर लोक सभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, महासमुंद क्षेत्र के प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी , कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, पूर्व विधायक रंजना साहू,

तथा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा , तथा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस प्रदेश एवं कांकेर,रायपुर, धमतरी के भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 19 को बस्तर में मतदान हुआ, देश के अन्य राज्य में मतदान हुआ और उस पहले चरण ने स्पष्ट कर दिया देश का मन साफ है, शक्तिशाली, मजबूत सरकार बनानी है। जनता-जनार्दन का भरोसा सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर है।

Dhamtari latest news कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते आरोप लगाये । कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार दिल्ली में रहता है। खुद की पार्टी का अता-पता नहीं है, अब हिंदुस्तान में वोट मांग रहे हैं।

मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ वह प्रदेश है, जहां कोयले की शक्ति, वन संपदा, स्टील की ताकत, विकसित भारत को तेज गति देने की ताकत है। 10 साल में मेरा काम देखा है, सेवा का मुझे मौका दिया है, कोई छुट्टी लिए बिना दिन-रात सेवा कर रहा हूं। मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया। आपके लिए जीता रहा हूं, जूझता रहा हूं क्या कुछ नहीं हुआ 10 साल में। महासमुंद सहित अन्य जगह पर पांच नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए। घर-घर तक बिजली,पानी और सस्ती गैस कनेक्शन दिया। तीसरी बार सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में रोड़,रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का तेजी से विकास किया जायेगा।

Dhamtari latest news कांग्रेस ने विकास को पटरी से उतारने का काम किया। कांग्रेस विकास के साथ नहीं चल सकती। कांग्रेस की जहां सरकार रही वहां हिंसक गतिविधियां बढी।कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छुपाने हिंसा बढ़ावा देती रही है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा को काबू किया है।छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद और माओवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि । कांग्रेस के शासन काल में उनके एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि केन्द्र सरकार 1 रुपए भेजती है तो वह 15 पैसे नीचे पहुंचता है। एक रुपए में 85 पैसे को कौन सा पंजा लूट लेता था। जब आप ने मोदी को अवसर दिया तो सबसे पहले लूट की दुकान पर ताला लगा दिया।

 

कई करोड़ जनधन खाता खोला। छत्तीसगढ़ में पौने दो करोड़ खाता खोला गया। 34 लाख करोड़ रूपए जनता के खाते में भेजा गया। जो हकदार है उनके खाते में सीधे सीधे पैसे पहुंचाएं। 3 लाख करोड़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे पहुंचाएं। जब तक देश में भाजपा की सरकार है आपके हक का पैसा आपके पास पहुंचता रहेगा कोई बिचौलिया नही आयेगा। कांग्रेस गरीब से सिर्फ विश्वासघात करना जानती है सोने के चम्मच लेके पैदा हुए लोग उनका दर्द नहीं समझ सकते। कांग्रेस ने 60 साल राज किए लेकिन कभी उन्हें गरीब लोगों की चिंता हुई। हमारी सरकार ने मुफ्त राशन योजना लागू की ताकि कोई गरीब परिवार भूखा ना सोए। आने वाले पांच साल तक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलेगा।

कांग्रेस ने कभी छोटे किसानों की चिंता नही की। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने किसानों को 3100 रू प्रति क्विंटल धान का और दो साल का बकाया बोनस देकर 3 महीने में मोदी की गारंटी को पूरा किया। तेंदूपत्ता संग्राहकों से की गई हर गारंटी को भाजपा सरकार पूरा करेगी। महतारी वंदन योजना लागू होने से आज बहनों के अकाउंट में सीधे पैसे जा रहे। 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। एसटी, एससी और ओबीसी को सम्मान देकर जब भाजपा देश में आदिवासी राष्ट्रपति, छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री, ओबीसी उप मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री बनाया तो कांग्रेस को लोकतंत्र और संविधान पर खतरा नजर आने लगा है।2024 के चुनाव में आपके सेवक नरेन्द्र मोदी को आपका आशीर्वाद चाहिए। आपके सपने पूरे करने के लिए मेरा पल पल आपके और देश के लिए है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज के लिए योजना बनाई। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रपये तक मुफ्त इलाज हो रहा है। देश को कांग्रेस तृष्टिकरण कर बाटना चाहती है।गरीबों तथा किशानों हक मारना चाहती है।

Collector and District Election Officer स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना हम सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं : सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी
ज्ञात हो कि दुसरे चरण के मतदान का प्रचार प्रसार 25 अप्रैल थम जायेगा । कार्यक्रम के अंतिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर लोक सभा प्रत्याशी भोजराज नाग, महासमुंद लोक सभा के प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी तथा रायपुर लोक सभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU