Dhamtari News : धमतरी कुंभकार समाज के हिंदू नव वर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए महापौर एवं सभापति

Dhamtari News :

Dhamtari News अतिथियों द्वारा अमर शहीद मींधू कुम्हार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

Dhamtari News धमतरी !  छ.ग.कुंभकार समाज धमतरी के द्वारा सनातन परम्परा को जगाये रखने के उद्देश्य से हिन्दू नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, ब्राह्मण पारा वार्ड पार्षद राजेश पाण्डेय, विंध्यवासिनी वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर, एल्डरमेन अवधेश पांडये, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री आलोक जाधव उपस्थित हुए जहां समाज जनों के द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियो ने अमर शहीद मींधू कुम्हार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित किया एवं सीताराम जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Dhamtari News समाज के द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि का सम्मान शॉल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से किया गया। तत्पश्चात् चन्दूलाल कुंभकार ने स्वागत उद्बोधन में कुम्हार समुदाय की दीर्घकालीन समस्याओं को गंभीरता से ध्यान दिलाते हुए प्रतिवेदन पठन किया। महापौर विजय देवांगन ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में कुंभकार समाज का तारीफ करते हुए लोगों को मेहनतकश एवं कर्मठ बताया। कुंभकार समाज की मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने एवं कुम्हारों के लिए स्थायी बाजार बनवाने हेतु समाज को आश्वस्त किया ।

Dhamtari News शहीद मींधू कुम्हार के जीवन से प्रभावित होकर उन्हे समाज का गौरव कहा और नगर में पहचान दिलाने हेतु मूर्ति स्थापित करवाने का आश्वासन दिया । और समाज जनो के मांग पर सामाजिक भवन में प्रसाधन गृह एवं किचन शेड बनवाने हेतु 4 लाख देने की घोषणा किया। साथ ही ब्राम्हण पारा वार्ड-विध्यवासिनी वार्ड की सीमा पर स्थित खोड़िया तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण करवाने की घोषणा किया ।

सभापति अनुराग मसीह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुंभकार समुदाय के मेहनत को गहराई से महसूस करते हुए खूब सराहा और कहा -कुंभकार लोग एक मिट्टी का दिया बनाने में मिट्टी छानने से लेकर दीपक पकने एवं बाजार में लाने तक कितना मेहनत लगता है !

वार्ड पार्षद राजेश पांडे ने इस आयोजन के लिए सभी समाज जनों को बधाई देते हुए समाज में रहकर कार्य करने की बातें कहीं जिससे समाज मे भाईचारा बनी रहती है।

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष धनेश प्रजापति,सचिव छबीलाल प्रजापति,पूर्व सचिव उमेश प्रसाद पांडे (कृष्णा),कमल कुंभकार (संयुक्त मुखिया),विजय कुंभकार जिला प्रतिनिधि,पूर्व जिलाध्यक्ष , शिव कुंभकार (टाईमकीपर),बिसाल कुंभकार, शंकर लाल कुंभकार,सूरज कुंभकार,जगदीश कुंभकार (पूर्व एल्डरमेन),रामस्वरुप कुंभकार, खिलेश कुंभकार,शिवनारायण कुंभकार,पुरुषोत्तम कुंभकार,राम आसरा,धमेंद्र कुंभकार,पुनारद कुंभकार,ललित कुंभकार,महेंद्र कुंभकार,कन्हैया कुंभकार, अरूण,पूरब,महेश,केशव,सत्यनारायण कुंभकार,दाऊलाल,राजेंद्र कुंभकार,हरीश कुंभकार,बसंत कुंभकार,भुनेश्वर,विनोद,देवकुमार,कमलेश,टिकेश कुंभकार,महेंद्र,बालकृष्ण, रामकृष्ण,संतोष,भूवन,पुरानिक, कृष्णकांत,जोहतरी बाई,सुंदरिया,संगीता,उर्वशी कुंभकार,ममता कुंभकार, कुलेश्वरी,यशोदा,सरोज,गोदावरी सोनम,उर्मिला सहित समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU