You are currently viewing Bhilai Breaking : अग्रवाल महिला समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणगौर पर्व
Bhilai Breaking : अग्रवाल महिला समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणगौर पर्व

Bhilai Breaking : अग्रवाल महिला समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणगौर पर्व

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं, महिलाओं ने जीते पुरस्कार

Bhilai Breaking भिलाई । राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को दर्शाने वाले गणगौर पर्व बड़ी ही धूमधाम से खुर्सीपार के राधा कृष्ण मंदिर में 24 मार्च को अग्रवाल महिला समिति द्वारा मनाया गया । इस पर्व पर सभी सुहागन गणगौर पूजा करके शाम को विसर्जन करती हैं। शादीशुदा महिलाएं अपने ससुराल से आकर गणगोर पूजन 16 दिन तक कर बड़ी ही धूमधाम से मनाते है।

इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/148784/government-medicines-were-found-thrown-on-the-side-of-the-road-in-pakhanjur-at-the-behest-of-health-workers/

Bhilai Breaking  अग्रवाल महिला समिति की समस्त सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम पूनम रिशु अग्रवाल, द्वितीय स्वाति सुमन अग्रवाल डांस में भी रिंकी अग्रवाल एंड रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिंकी, शिखा, सारिका, वंदना, नेहा, भावना, सुमन, स्वाति, प्रिंसी एंड ग्रुप सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इसे भी पढ़े : Shriram Janmotsav Samiti Bhilai “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान: 50 हजार से अधिक घरों से अन्न संग्रहण

यह कार्यक्रम अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष  संगीता अग्रवाल एवं उनकी टीम उषा शारदा सरला प्रेमलता सिंघल प्रेमलता गर्ग संगीता माया आशा शारदा हंसा अंजू बीना प्रेमगर्ग कविता अनीता कुसुम लक्ष्मी प्रतिमा, दीप्ति, मनीषा, संगीता शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply