Dhamtari News : 291 पौवा दारू सहित दो तस्कर चढे पुलिस के हत्थे, आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही

Dhamtari News : 291 पौवा दारू सहित दो तस्कर चढे पुलिस के हत्थे, आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही

Dhamtari News : 291 पौवा दारू सहित दो तस्कर चढे पुलिस के हत्थे, आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही

 

Dhamtari News : धमतरी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध रूप से शराब बिकी को अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा शराब बिकी करने वालो पर कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर.साहू के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी व थाना अर्जुनी द्वारा शराब बिकी हेतु परिवहन करते पकड़ा गया।

Bemetara News : श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह : छत्तीसगढ़ वासियों को शंकराचार्य का उपहार, सुनाएंगे 36 पुराण, प्रथम दिवस श्रोताओं का लगा मेला ..

Dhamtari News : अपराध विवेचना हेतु थाना अर्जुनी क्षेत्र देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध रूप से ब्रिकी करने हेतु शराब परिवहन कर रहे है इस सूचना पर ग्राम दोनर भोथा मार्ग पुलिया के पास दो व्यक्ति को प्लेटिना मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब बिकी हेतु परिवहन करते पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने

https://www.jandhara24.com/news/139764/if-you-have-kept-sweater-coat-at-home-then-you-will-have-to-take-it-out-again-sir-know-why/

पर अपना नाम भुपेन्द्र रात्रे एवं रवि रात्रे बताये और बताये कि दो प्लास्टिक बोरी में देशी शराब को बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में भरी 94 पौवा (34 पौवा देशी मसाला मदिरा, 60 पौवा देशी प्लेन मदिरा) एवं एक प्लास्टिक बोरी में भरी 197 पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल 291 पौवा कीमत

करीब 24300 /- रूपये एवं एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG-05-AL – 5831 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अर्जुनी जिला धमतरी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज जा रहा है।

बरामद सम्पत्ति :-
(1) 291 पौवा देशी प्लेन, मसाला मदिरा कीमती 24300/- रूपये (2) एक प्लेटिना मो.सा. कीमती 20000 /- रूपये

नाम आरोपी :-

1. रवि रात्रे पिता मंगलु राम रात्रे उम्र 24 वर्ष निवासी दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी
2. भुपेन्द्र कुमार रात्रे पिता मंगलु राम रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी

उक्त शराब तस्कर को पकड़ने में थाना अर्जुनी प्रभारी निरीक्षक गगन वाजपेयी, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि. सी. एस. बरिहा (थाना अर्जुनी) प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डडसेना, आनंद कटकवार, कृष्ण कन्हैया पाटिल, सितलेश पटेल, झमेल राजपूत, वीरेन्द्र सोनकर, विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU