(Dhamtari News) ग्राम लोहरसी मे त्रि दिवसीय भव्य रामायण प्रतियोगिता के समापन, मुख्य अतिथि हुए शामिल 

(Dhamtari News)

(Dhamtari News) श्री राम का जीवन दर्शन ही जनमानस को सही मार्ग का बोध कराता है- मोहन लालवानी

(Dhamtari News) धमतरी-ग्राम लोहरसी मे तीन दिवसीय मानसगान आयोजन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन,अध्यक्षता दिव्यांग जन बोर्ड के सलाहकार मोहन लालवानी,विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,गीतराम सिन्हा,होमेश्वर साहू पूर्व सरपंच मुजगहन आतिथ्य में संपन्न हुआ।

(Dhamtari News) इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने अपने संबोधन मे भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श पर चलने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सभी ग्राम वासियों को भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श एवं रामायण की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है और समस्त लोगों को हमारे धर्म के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है !

प्रतिदिन की आपाधापी से 2 दिन का समय निकालकर सभी इस धार्मिक माहौल में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं सभी ग्राम के ग्रामीणों को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहां की आप सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जो मेहनत किया है जो समय दिया है उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं आप सभी का प्रेम और स्नेह एवं सब के प्रति इसी प्रकार बना रहे और आप जब जब हम लोगों को याद करेंगे हम सभी आपके बीच उपस्थित होंगे।


(Dhamtari News) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहन लालवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श एवं कथा का वर्णन किया आगे कहा यह जो शरीर है वह एक माटी का चोला है यह कभी भी जा सकता है इस पर हमें कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए बड़े-बड़े ताकतवर और अभिमानी भी 1दिन मिट्टी में मिल जाते हैं इसलिए सभी को सब के साथ प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए।उद्बोधन पश्चात सभी मंडलीओ को पुरस्कार वितरण कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पितांबर साहू उपसरपंच,हरीनाथ सिन्हा, देवनारायण गजेंद्र,कुलेश्वर गंगबेर,घासूराम गंगबेर,निलेश्वर गंगबेर कोषाध्यक्ष, यशवंत शांडिल्य सचिव, सांवली राम साहू,कुबेर सिंह गंजीर,रामकुमार सोनवानी,निरंजन नेताम,विनय गंबेर,सूरज गंगबेर,मुकेश विश्वकर्मा,ललित यादव,अजीत साहू,प्रेमलाल गंगबेर, गिरिश गंगबेर,अनुप गंगबेर एवं ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य गण सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU