Dhamtari News : निश्चल भाव स्वभाव में लाती है शांति एवं शुद्धि-: पं. वीरेंद्र वैष्णव

Dhamtari News : निश्चल भाव स्वभाव में लाती है शांति एवं शुद्धि-: पं. वीरेंद्र वैष्णव

Dhamtari News : प्रितेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने कथा श्रवण कर व्यासपीठ से लिया आशीर्वाद

Government of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित!…सरकार ने नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू की

Dhamtari News :धमतरी -: श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठवां दिवस पर पंडित वीरेंद्र वैष्णव जी ने भगवान कृष्ण की बाल लीला का वर्णन करते हुए अनेक दृष्टांतो के माध्यम से संतश्रोता समाज को अवगत कराया। भगवान कृष्ण की लीला जीवन की प्रत्येक घटना पर आधारित है, भगवान श्रीकृष्ण वर्तमान समाज को अपने जीवन की अनेक लीलाओं के माध्यम से

अनगिनत संदेश दिए हैं। आगे पंडित जी ने प्रकृति को मानव समाज का पोषक बताते हुए उनसे सीखने का आह्वान किया। मनुष्य को छल कपट से दूर सामाजिक व्यवहार को दिनचर्या में लाना चाहिए।

https://jandhara24.com/news/135197/corona-alert-update/

कथा के छठवां दिवस पर विशेष रुप से उपस्थित प्रितेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य ने कथा श्रवण करते हुए व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया। प्रदेश अध्यक्ष गांधी ने कहा कि भक्ति के माध्यम से हम जीवन में सुख एवं समृद्धि प्राप्त कर सकते है। आज प्रत्येक गांव में भागवत कथा के आयोजन

होने से हमारे नई पीढ़ी भी धर्म से जुड़ रहें है। आज हर मंदिर में भक्तजनों की भीड़ रहती है। आगे उन्होंने धर्म स्थापना एवं नागरिकों को संस्कारित कर श्रद्धा का भाव जागृत करने के लिए आयोजक समिति का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पार्षद संजय डागौर, पार्षद प्रकाश सिंन्हा सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU