Dhamtari Municipal Corporation : औद्योगिक वार्ड पावर हाउस  के पीछे गार्डन में बाउण्ड्री-वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन

Dhamtari Municipal Corporation :

Dhamtari Municipal Corporation महापौर,एमआईसी सदस्य के उपस्थित मे वार्ड पार्षद एवं वरिष्ठ जनों के हाथो हुआ भूमि-पूजन

Dhamtari Municipal Corporation धमतरी/नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने औद्योगिक वार्ड स्थित पावर हाउस के पीछे गार्डन एरिया को सुरक्षित करने बाउण्ड्री-वॉल निर्माण का भूमि-पूजन किया। लगभग 8 लाख रुपये की लागत से यह कार्य होगा। इस गार्डन में बाउंड्री वॉल बन जाने से बड़ी संख्या में नागरिक मॉर्निंग इवनिंग वॉक के लिए करने का लाभ मिलेगा।

गौरतलब है की औधोगिक वार्ड के पूर्व पार्षद रहते अवैश हाशमी ने पवार हाउस धमतरी बिजली आफिस के पीछे गार्डन बनाने लगातार प्रयास कर जगह को खोज कर और उसका नक्शा खसरा बनवाकर संभाल कर रखे थे फंड की कमी या किसी कारणवश उनके कार्यकाल में नहीं बन पाया था।

पूर्व पार्षद हाशमी ने औधोगिक वार्ड के पार्षद अजय (चोवा राम) वर्मा के बनते उन्हें बिजली आफिस के पीछे गार्डन बनाने उक्त स्थान का नक्शा खसरा पार्षद वर्मा को दिए और स्थान ले जाकर दिखाए और उन्हें प्रेरित करते रहे जिस पर पार्षद अजय वर्मा ने लगातार प्रयास कर गार्डन के कार्य को अंजाम तक पहुंचाने सार्थक प्रयास किए उनके साथ साथ उस क्षेत्र के लोगों की माँग को नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन ने गंभीरता से लिए जिस पर यह विकास किया जा रहा,बाउंड्री वॉल निर्माण के पश्चात गार्डन एरिया सुरक्षित हो जाएगा तत्पश्चात यहां गार्डन का विस्तार कार्य भी किया जाएग, राज्य सरकार ने धमतरी की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने का काम कर रही जिसके तहत शहर में विकास में अनेको कार्य जैसे सड़क,नाली,गार्डन का विस्तार, अन्य विकास कार्य हो रहे जिसे नए आयाम स्थापित हो रहे।

इस अवसर पर नगर निगम लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर,औधोगिक वार्ड के पूर्व पार्षद एवं निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य चोवा राम वर्मा,सहित वार्डवासी नरेंद्र साहू,डॉ कुलदीप यादव,डॉ नेपाल साहू, खोमीन वर्मा, हेमंत गोस्वामी,माया अग्रवाल,गीता अग्रवाल, संतोष साहू ,योगेश साहू, इंजीनियर कमलेश ठाकुर, मनीष साहू,रामनारायण महेश्वरी, मुन्ना सिंदरे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU