Dhamtari Municipal Corporation : मुगेरी लाल के हसीन सपने देख रही विपक्ष

Dhamtari Municipal Corporation :

Dhamtari Municipal Corporation बजट 2023/2024 को राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए प्रेषित

Dhamtari Municipal Corporation धमतरी / नगर निगम के पार्षद प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने बताया कि महापौर और एमआईसी सदस्य तथा कांग्रेस के सभी पार्षद द्वारा बैठक आहूत की गई थी। कुछ दिनों से विपक्षीय पार्षदों द्वारा लगातार सत्ता धारी पार्षद और महापौर के ऊपर आरोप लगा  कर अफवाह फैला कर कांग्रेस के एकता तोड़ने का प्रयास किया जा था। 19/4/23को महापौर, और एमआईसी.सदस्य तथा कांग्रेस के पार्षदों द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Dhamtari Municipal Corporation जिसमें कांग्रेस के चुने हुए। सभी पार्षदों महापौर पर विश्वास रखते हुए। कांग्रेस की एकता को मजबूत करने एवं एक जुटता से काम करने । तथा विपक्षीय पार्षदों द्वारा सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से फैलाये जा रहे झुठी बतों का नगर निगम कांग्रेस पार्षदों द्वारा पूर्ण रूप से खण्डन करते । महापौर और संगठन के प्रति पूर्ण रूप से संकल्पित है।

Dhamtari : अब ग्रामीण क्षेत्रों के तीज-त्यौहारों की संस्कृति एवं परंपरा का होगा संरक्षण

हमेशा साथ मे हैं। कंधा से कंधा मिलाकर खडे है । आगे बताया कि जब महापौर बजट प्रस्तुत कर रहे थे। तब विपक्ष दल के पार्षद सदन मे जम हल्ला करने लगे। और महापौर को बजट पढने नहीं दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि शहर विकास में बजट महत्वपूर्ण था।

Dhamtari Municipal Corporation मगर भाजपा के पार्षद शहर के विकास नहीं चाहते । अगर भाजपा के पार्षद शहर का सचमुच विकास चाहते तो बजट को शांतिपूर्ण तरिके सुनते। ऐसे विकास के काम विरोध करने भाजपा के पार्षदों अपेक्षा नहीं रखी जा सकती ।

कांग्रेस के सभी पार्षदों द्वारा ये सर्वसम्मति से निर्णय ले कर बजट 2023/2024 को राज्यसरकार के पास स्वीकृति के लिए सादर प्रेषित किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU