Dhamtari latest update : महापौर विजय देवांगन ने पीएमआवास योजना के तहत 157 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा किया जारी

Dhamtari latest update :

Dhamtari latest update एमआईसी सदस्य,पार्षदगण एल्डरमेन रहे उपस्थित

Dhamtari latest update धमतरी– प्रधानमंत्री आवास के लिए दिए गए आवेदन में से 157 आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं इन हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र प्रदान करने का कार्य शुरू हो गया है !

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Dhamtari latest update धमतरी शहर में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नगर निगम सदैव तत्पर है आवास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मिल सके इसके लिए आवेदन मंगाए गए नगर निगम ने 4705 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य बनाया है।

Delhi capitals : डेविड वॉर्नर की कैपिटल्स को पहली जीत की तलाश
Dhamtari latest update अब तक 2230 आवास बनकर तैयार हो गया है 1035मकान का निर्माण कार्य प्रगति पर है प्राप्त आवेदनों में से 174 आवेदन पेंडिंग है जबकि 1130 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है।

Dhamtari latest update शहर के 40 वार्डों में जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए आगे भी कार्य जारी रहेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासन द्वारा 2 लाख 28 हजार प्रदान किया जाता है जिसमें 1 लाख 50 हजार केंद्र सरकार और 78,750 राज्य सरकार देती है।

Dhamtari latest update  चार किस्तों में निर्माण की प्रगति के आधार पर राशि प्रदान किया जाता है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पास हुए 157 मकान के लिए भवन अनुज्ञा प्रदान किया गया।

शेष स्वीकृत आवासों का भवन अनुज्ञा जारी करने का कार्य प्रगति पर है जल्द इन्हें भी भवन अनुज्ञा प्रदान किया जाएगा।

Dhamtari latest update  इस दौरान एमआईसी मेंबर राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम,सविता तोमन कवंर,पूर्णिमा गजानंद रजक,राही यादव,लुकेश्वरी साहू,नीलू पवार,एल्डरमेन लखन पटेल,कार्यपालन अभियंता विजय खलखो,सामर्थ रणसिंह,विरेंद्र साहू,अश्वनी कुमार,गोविंदा साहू,हेमचंद साहू,जितेश पटेल,ऐश्वर्य हिरवानी,तामेश साहू, दुर्गेश पटेल,वेणु सुरोजिया उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU