Dhamtari Diwali गौमाता में विराजमान हैं 33 कोटि समस्त देवी देवता : रंजना साहू

Dhamtari Diwali

Dhamtari Diwali यादव समाज द्वारा सोरम में आयोजित मातर कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक

गौ माता की सेवा कर मनाया पर्व

Dhamtari Diwali धमतरी – दीपावली का त्योहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया, 5 दिनों तक चलने वाला यह महापर्व अलग-अलग रूपों में मनाते हुए छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व के पांचवे दिन ग्राम सोरम में यादव समाज की ओर से गौठान में मातर महोत्सव का आयोजन किया जाता है !

Dhamtari Diwali कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित हुई। लोक पारंपरिक रूप से यादव समाज के द्वारा विधायक जी का स्वागत सम्मान किया गया समस्त यादव समाज की उपस्थिति में विधायक ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए गौ माता को सेहवई बांधकर दोहा गाकर यादव समाज के प्रति अपना स्नेह प्रगट किए। विधायक का स्वागत सम्मान समस्त यादव समाज के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर किया गया।

Dhamtari Diwali  इस अवसर पर समस्त ग्रामीणो के साथ विधायक ने मातर के आयोजन में हैरतअंगेज अखाड़ा कार्यक्रम का आनंद लिया गया। विधायक ने जय यादव जय माधव के जयघोष करते हुए समस्त उपस्थित यादव सामाज सहित दर्शक दीर्घाओं को दीपावली एवं मातर महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में पूज्य, वेदों में प्रतिष्ठित गौमाता में सभी देवी-देवता विद्यमान रहते हैं !

Dhamtari Diwali  छत्तीसगढ़ के गांव में मातर मेलामड़ाई छत्तीसगढ़ की परंपरा है, दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा एवं उसके अगले दिन मातर के रूप में पारंपरिक रूप से त्योहार मनाने की परंपरा है, मातर का अर्थ माता की शक्ति को जगाना है, और इसके लिए हमारे आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मातर त्योहार के रुप में इस पर्व को मनाए जाते हैं !

जिसमें सबसे बड़ा सहयोग यादव समाज को होता है, जो गौ माता की सेवा करते हैं, गौ माता जिसमें 33 कोटि समस्त देवी देवता विराजमान हैं उनकी सेवा करने का परम सौभाग्य यादव समाज को मिला है। कोमल सार्वा ने सभी को दीपावली पर्व पर बधाई दिए।

Dhamtari Diwali  इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजित कार्यक्रम का आनंद लेने डीपेंद्र साहू, सरपंच नंदनी उमेश साहू, ललित साहू, रणजीत सिंह यादव, नरेश यादव, परमेश्वर यादव, दुश्यंत यादव, पिताम्बर यादव, मायाराम यादव, धर्मेंद्र यादव बीसलाल यादव, चंद्रहास यादव, रोहित यादव, मेश लाल यादव, बल्ला यादव, सीताराम यादव, मोहित यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU