civic action program सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीणों को जरूरी सामानों का वितरण

civic action program

civic action program सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीणों को जरूरी सामानों का वितरण

civic action program नारायणपुर – आज कुलदीप सिंह समादेष्ठा 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अगुवाई में सी.ओ.बी. खोड़गांव एवं अंजरेल के इलाके में पड़ने वाले सभी गांवों के ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न उपयोगी एवं जरूरी सामानों का वितरण किया गया ।

civic action program इस दौरान सीमा सुरक्षा के उच्चाधिकारी एवं जवान, पुलिस स्टेशन भरण्डा के टी.आई. गणेश यादव और गांव के सरपंच बिसेल नाग, माध्यमिक/ प्राइमरी स्कूलों के अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान कुल ₹1,50000 का सामान बांटा गया।

civic action program ग्रामीणों को कृषि यंत्र फावड़ा, कुदाल और कुल्हाड़ी वितरित किया गया ।इसी प्रकार जरूरी घरेलू सामान मच्छरदानी, बाल्टी ,जग, प्लेट एवं छाता दिया गया। उपस्थित दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर एवं वृद्धों के लिए वाकिंग स्ट्रीक प्रदान किया गया। इस अवसर पर 11 वीं वाहिनी के समादेष्ठा कुलदीप सिंह ने कहा कि बीएसएफ द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम से फोर्स एवं ग्रामीणों में आपसी समन्वय एवं एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है।

civic action program 11 वीं वाहिनी खोड़गांव एवं दंडक वन में ग्रामीणों की सुविधा के लिए अस्पताल का निर्माण कर रही है। हमारे जवान ग्रामीणों को हर संभव सहयोग प्रदान करने तत्पर रहते हैं। स्थानीय लोग बेझिझक हमारे पास आकर अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा करते हैं।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय-समय पर कई तरह के सामुदायिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है जिसके तहत निशुल्क मेडिकल कैंप एवं दवाई वितरण, स्थानीय स्कूली बच्चों के लिए प्रतिवर्ष भारत के अन्य राज्यों में निशुल्क भ्रमण आयोजित किया जाता है।

civic action program गांव के विकास एवं ग्रामवासियों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न सामग्रियों का वितरण प्रतिवर्ष किया जाता है। स्थानीय युवाओं को पुलिस, सीमा सुरक्षा बल व अन्य बलों में भर्तियों के लिए प्रोत्साहित एवं उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

civic action program बेरोजगार युवकों को स्वयं रोजगार हेतु प्रोत्साहित करना एवं सहायता प्रदान करना भी इस प्रोग्राम का महत्वपूर्ण अंग है। प्राकृतिक आपदा आने पर तुरंत सहायता प्रदान करना भी इसमें शामिल है। इसी तरह सीमा सुरक्षा बल समय-समय पर ग्रामीणों एवं जरूरतमंदों के कल्याण हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। यह बहुत ही गर्व की बात है कि सीमा सुरक्षा बल ना केवल अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है बल्कि राष्ट्र निर्माण ,सुरक्षा एवं संप्रभुता को बढ़ावा देने में भी अपनी महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभा रही है।

11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भरंडा एवं 30 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भैंसगांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया है जिसके तहत ग्रामीणों को जरूरत का सामान वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU