Dhamtari crime news युवक की हत्या शहर में दहशत
Dhamtari crime news धमतरी / शुक्रवार की दरम्यानी रात लगभग 8.30 बजे दर्जन भर लोग मिल कर एक युवक को घेर कर चाकू से वार कर हत्या कर दी । जानकारी के अनुसार युवक योगेश नेताम मकेश्वर वार्ड रहने वाला था ।
महिमा सागर वार्ड का पुराना बदमाश गणेश राजपूत के साथ शारब दुकान के पास किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिर हाथापाई हो गई।विवाद इस कदर बढ गया कि। पुरना बदमाश गणेश राजपूत अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का पीछा करते हुए।
Dhamtari crime news शहर में स्थित कारगिल गार्डन के पास युवक को रोककर अपने साथियों सहित हमला कर दिया। और चाकू से कई वार किया।आसपास के लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हलात गंभीर होने के कारण क्रिश्चन हास्पिटल दाखिल किया गया।

Dhamtari crime news जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।हत्या का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या पुरानी किसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
युवक मकेश्वर वार्ड निवासी आटो चलाने का काम किया करता था।