Dhamtari Collector जंवरगांव एवं लीलर में आयोजित किया गया श्रम पंजीयन शिविर

Dhamtari Collector

Dhamtari Collector  नगरी के छिपली एवं फरसिया में 22 जून को लगेगा शिविर

Dhamtari Collector  धमतरी !  कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में श्रम विभाग द्वारा 05 जून से 18 जुलाई 2023 तक विभिन्न ग्राम पंचायतो में श्रमिकों के पंजीयन, नवीनिकारण, पंजीयन संशोधन के लिए श्रम पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 जून को धमतरी विकासखंड के ग्राम जंवरगांव एवं लीलर में शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग एक हजार निर्माण एवं असंगठित श्रमिक उपस्थित हुये। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में लगभग 100 निर्माण श्रमिकों से पंजीयन आवेदन, 220 श्रमिकों से पंजीयन नवीनीकरण के आवेदन तथा 100 आवेदन संशोधन संबंधी प्राप्त हुए। इसके लिए अवश्यक दस्तावेज जैसे नियोजन, स्व घोषणा प्रमाण पत्र, निरीक्षक द्वारा जारी कर शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण किया गया।

ज्ञात हो जिले में लगभग 43 हजार 286 निर्माण श्रमिकों का नवीनीकरण किया जाना है, जिसके लिए कलेक्टर रघुवंशी के मार्गदरशन में शिविर का आयोजन लगाया रहा है। इस दौरान श्रम विभाग द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों को नवीनीकरण करने की अपील एवं जानकारी दी जा रही है। साथ ही ऐसे हितग्राही श्रमिक जो शिविर में नहीं पहुंच पा रहे, उन्हें कार्यालय में आकर अथवा नज़दीकी चॉइस सेंटर के माध्यम से आवेदन करने कहा गया शिविर में श्रम कल्याण अधिकारी सत्यनारायण अनंत के द्वारा उपस्थित श्रमिकों को विभाग द्वारा संचलित योजनाओं की जानकारी दी गयी।

Dhamtari : मुर्गीपालन और मछलीपालन प्रशिक्षण के लिए आवेदन 26 जून तक आमंत्रित

विशेषकर महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं जैसे-मिनिमाता महतारी जतन योजना, नोनी सशक्तिकरण योजना, ई रिक्शा सहायता योजना की जानकारी दी गयीं। शिविर में ग्राम पंचायत जंवरगांव के उप सरपंच भुनेश्वर साहू, विभाग से श्रम कल्याण निरीक्षक ज्ञानेंद्र यादव सहित विभागीय अमला उपस्थित रहा। श्रम पदाधिकारी देवेंद्र पात्र ने बताया कि आगामी शिविर 22 जून को नगरी ब्लॉक के ग्राम छिपली एवं खरसिया आयोजीत किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU