Government Higher Secondary School Balodabazar : बेटी ने मातापिता का रखा सम्मान टाप टेन में बनाया तृतीय स्थान

Government Higher Secondary School Balodabazar :

Government Higher Secondary School Balodabazar मातापिता स्वयं अशिक्षित पर बेटी को पढा़या बेटी ने मातापिता का रखा सम्मान टाप टेन में तृतीय स्थान

 

 

Government Higher Secondary School Balodabazar बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार जिले के शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कूल की छात्रा प्रीति यादव ने कक्षा 12 वी में टाप टेन सूची में पूरे राज्य में तृतीय स्थान पर आकर अपने मातापिता गुरूजनो के साथ पूरे जिले का सम्मान बढाया है जिस पर कलेक्टर के एल चौहान ने छात्रा के साथ उनके मातापिता गुरूजनो का अपने कक्ष में बुलाकर सम्मान किया।

प्रीति के मातापिता दोनों अशिक्षित है और स्कूल गये ही नहीं पर मातापिता का सपना था कि वे बच्चों को जरूर पढा़येंगे और दिनरात मेहनत मजदूरी कर हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करते रहे। बेटी प्रीति भी मातापिता के सपनों को साकार करने जी तोड़ मेहनत की पढ़ने के लिए पुस्तक खरीदने पैसे नहीं थे तो दुसरो से मांगकर पढाई कीपर हिम्मत नहीं हारी और पूरे राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आईये जानते हैं कहानी यह उन बच्चों के लिए प्रेणादायक भी हो सकती है जिसके मातापिता गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं। वे बच्चे प्रीति यादव से जरूर प्रेरणा ले।

जीवन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो और लक्ष्य निर्धारित हो तो गरीबी और अभाव बाधा नहीं बनती इस बात को साबित कर दिया है बलौदाबाजार जिले के छोटे से गांव करही बाजार में रहने वाले गरीब मजदूर परिवार की बेटी प्रीति यादव ने। जिसने कक्षा 12 वी की परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में तृतीय स्थान पर बाजी मारी है और अपने मातापिता गुरूजनो के साथ जिले का मान बढाया है

प्रीति के पिता राजमिस्त्री व मां मजदूरी कर घर चलाते हैं एवं उनके परिवार में दस सदस्य है। प्रीति के अलावा चार बहने दो भाई मातापिता व दादी है जिनकी जिम्मेदारी पिता उठाते हैं । वे और उनकी पत्नी स्वयं पढ़े लिखे नहीं है पर वे अपने बच्चों को आर्थिक अभाव के बीच पढाई करने से नहीं रोके जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

प्रीति से हमने बातचीत किया तो उसने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है पर पढाई करने का मन था मातापिता ने साथ दिया पुस्तक कापी के लिए पैसे नहीं थे तो दुसरे से मांगकर पढाई करी इसके साथ मेरे शिक्षकों ने साथ दिया और बारिकी से हर समस्या का हल किया। गुरूजनो एवं मातापिता के आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ में जगह बना पाई हू और आगे पढाई कर शिक्षा के क्षेत्र में या बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करना चाहुंगी।

 

प्रीति की शिक्षिका अलका राठौर ने बताया कि प्रीति में पढाई के प्रति लगन है जिसको देखते हुए हमने उसे एक्सट्रा क्लास लिया पांच साल से परीक्षा में पुछे जा रहे प्रश्नों को हल कराया और छोटी छोटी बातों को ध्यान दिलाया जिसका परिणाम मिला और आज 14 वर्ष हो गये शिक्षकीय काम में आज लग रहा कि मेरी शिक्षा सार्थक हो गई और मेरी पढाई छात्रा ने नाम रौशन कर दिया।

प्रीति यादव ने ये तो साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं एवं होनहार छात्रों की कमी नहीं है कमी है तो लगन की। आज कलेक्टर के एल चौहान ने अपने चेम्बर में प्रीति यादव के साथ उसके मातापिता गुरूजनो का सम्मान किया साथ ही उन्हें डिनर के लिए भी आमंत्रित किया।

 

Baloda Bazar टाप टेन में आने वाली छात्रा डाली पटेल को घर जाकर प्राचार्य ने दी बधाई

कलेक्टर के एल चौहान ने कहा कि आज पांच बेटियों ने अपने मातापिता गुरूजनो एवं स्कूलों के साथ जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है और इसमें सबसे खास बात छोटे से गांव करही बाजार की गरीब मजदूर परिवार की बेटी प्रीति यादव ने जो कि अभावों के बीच पढाई कर छत्तीसगढ़ में टाप टेन में जगह बनाकर साबित कर दिया कि गरीबी एवं अभाव या शिक्षकों की कमी बाधक नहीं होती यदि मन में लगन हो कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो और यह लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता अवश्य कदम चुमती है। बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU