Baloda Bazar टाप टेन में आने वाली छात्रा डाली पटेल को घर जाकर प्राचार्य ने दी बधाई

Baloda Bazar

Baloda Bazar गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की डाली पटेल ने टाप टेन में बनाया स्थान प्राचार्य ने घर जाकर दी बधाई

 

 

Baloda Bazar बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा डाली पटेल ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में टाप टेन की सूची में छठवें स्थान बनाया है। टाप टेन में आने पर छात्रा ने कहा कि वह कक्षा दसवीं में कुछ अंक से चुक गयी थी इस बार उसने शुरू से मेहनत किया जिस पर सफलता मिली है वही पढाई तनाव में रहकर नहीं की बल्कि जब मन लगा पढाई करी है इसमें मेरे माता पिता, स्कूल शिक्षक एवं प्राचार्य श्रीमती वंदना तिवारी का विशेष योगदान रहा जिन्होंने मुझे गाइडेंस किया और लगातार प्रोत्साहित किया। मेरी तमन्ना थी कि हेलीकॉप्टर राइडिंग की जो पिछली सरकार ने किया था पर कुछ अंक से चुक जाने की वजह से नहीं कर पाई पर इस बार जरूर होगा ऐसी उम्मीद है।

Baloda Bazar प्राचार्य  वंदना तिवारी ने बताया कि डाली पटेल शुरू से पढाई में आगे थी और मेहनती हैं कक्षा दसवीं में भी उसने बहुत अच्छा स्थान बनाया पर मात्र एक नंबर से चुक गयी इस बार उसने मेहनत किया और टाप टेन में स्थान लाकर अपने मातापिता परिवार गुरूजनो एवं स्कूल का नाम रौशन किया है मैं बधाई शुभकामनाएं देती हु कि वह बहुत आगे बढे।

वही डाली के मातापिता लखन पटेल का एलजी ग्राफिक्स के नाम से दुकान है जब खबर मिली तो वह दुकान पर थे खुशी से फुले नहीं समाये तथा घर आकर बेटी का फटाके फोड़कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।
डाली पटेल आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर बनना चाहती है

 

कलेक्टर ने किया सम्मान

 

 

Bhatapara पूछ रहे किसान, आखिर कब तक झेलते रहेंगे यह परेशानी

कलेक्टर के एल चौहान ने डाली पटेल का उनके मातापिता के साथ गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वंदना तिवारी का सम्मान किया और बधाई शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने भी मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU