Dhamtari Collector राजस्व अधिकारियों की बैठक को लेकर कलेक्टर ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा

Dhamtari Collector

Dhamtari Collector प्रकरणों का निबटारा करने व राजस्व वसूली तेज करने के दिए निर्देश

Dhamtari Collector धमतरी / कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज दोपहर को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर तीन बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अनुविभाग स्तर एवं तहसील स्तर पर लंबित प्रकरणों की सिलसिलेवार जानकारी लेकर उनका निर्धारित समय-सीमा में निबटारा करने के लिए निर्देशित किया।

Dhamtari Collector बैठक में कलेक्टर ने कहा कि चूंकि राजस्व के अधिकतर मामले आम आदमी से संबंधित होते हैं इसलिए अनावश्यक विलम्ब न करते हुए निर्धारित समय-सीमा में विवेकपूर्ण ढंग से अथवा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर निराकृत करें। कलेक्टर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अनावश्यक पेशी और तिथि पर तिथि बढ़ाने के बजाय विलम्ब होने के कारणों का निदान करते हुए प्रकरणों का पटाक्षेप करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने अविवादित एवं विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नजूल भूमि आबंटन, भूभाटक के प्रकरण, व्यपवर्तन जैसे विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा कर लंबित प्रकरणों को फौरी तौर पर निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, आरके कृपाल सहित सभी अनुभाग के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU