Dhamtari City : गौ माता के चरणरज से निकले धूल नवविवाहितों के लिए आशीर्वाद है : सांसद चुन्नीलाल

Dhamtari City :

Dhamtari City गौ माता के चरणरज से निकले धूल नवविवाहितों के लिए आशीर्वाद है : सांसद चुन्नीलाल

जीवन में मां कर्मा के उपदेश को अपनाना अति आवश्यक है : रंजना साहू

ग्राम शंकरदाह के साहू समाज भवन में लाखों के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण सांसद व विधायक की उपस्थिति में हुआ संपन्न

Dhamtari City धमतरी – धमतरी शहर से लगे ग्राम शंकरदाह में मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय चुन्नीलाल साहू अध्यक्षता विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में साहू समाज भवन में शेड निर्माण, किचन शेड निर्माण, बोर खनन नल टंकी फिटिंग, आंगनवाड़ी, निर्माण हाई स्कूल प्रांगण पर कला मंच निर्माण, हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण पर सांस्कृतिक कला मंच निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण संपन्न हुआ। सांसद एवं विधायक के आगमन पर बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना समस्त अतिथियों ने की। मंच में विराजमान अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर बेच लगाकर सम्मान ग्राम वासियों के द्वारा किया गया। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में समाज में जागरूकता लाने की अति आवश्यकता है, और इसके लिए समाज के जो प्रमुख पदाधिकारी हैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज को आगे बढ़ाएं आज की परिस्थिति का वर्णन करते हुए सांसद जी ने आगे कहा कि गोधूलि बेला में विवाह करना सर्वाधिक शुभ माना गया है, क्योंकि गौमाता के चरण रज से निकले हुए धूल नवविवाहित के लिए आशीर्वाद है, इसलिए हमारी पुरानी परंपरा को पुनः आज के परिवेश में लाने की आवश्यकता है।

भक्त माता कर्मा जो त्याग तपस्या की देवी है उन्होंने मातृ सम्मान के लिए कार्य किए और आज मातृशक्तियों को आगे बढ़कर समाज के विकास में अपना योगदान देना होगा। आतिथ्य उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने कहा कि माताओं के सम्मान के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने घर घर में शौचालय निर्माण करा कर हमें सम्मान से आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाएं, छत्तीसगढ़ में धमतरी पहला जिला रहा है जो शौच मुक्त हुआ, इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी जी ने अनेक योजनाएं माताओं के सम्मान के लिए उनके स्वास्थ्य के लिए लाए हैं।

Dhamtari Collector : कलेक्टर की अध्यक्षता में अभ्यारण क्षेत्र के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

सामाजिक विषयों पर विचार प्रगट करते हुए विधायक ने समस्त निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि व्यवहारिक जीवन में मां कर्मा के उपदेश को अपनाना अति आवश्यक है विवाह में साड़ी देने की परंपरा को खत्म करना होगा, और हमें स्वयं स्वीकार करना होगा कि अभिवादन और स्नेह ही हमारी पूंजी है जो सदैव हमारे रिश्ते को प्रेम की डोरी से बांध कर रखेंगे।

इस अवसरजिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, पूर्व जिला साहू संघ महासचिव विजय साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका राजीव सिन्हा, साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष हंसराज साहू, सरपंच नरेंद्र साहू, उपसरपंच सोमन साहू, डोड़की सरपंच प्रदीप सिन्हा, शंकर लाल साहू, अशोक साहू, महेश साहू, संतराम साहू, रूपेश साहू, अर्जुन साहू, भानु प्रताप नेताम, रामचरण साहू, हेमंत साहू, श्यामा साहू, लीलाबाई साहू, ललिता साहू, फुलेश्वरी साहू, गायत्री साहू, महेश साहू, दीपक साहू, सूरज साहू, कोमल साहू, संदीप साहू, तुकेश्वरी साहू, पुनीत साहू, रामचरण साहू, तीरथ साहू, दयाराम साहू, हेमंत साहू, सावित्री बाई साहू, उषा बाई साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU