Dhamtari Collector : कलेक्टर की अध्यक्षता में अभ्यारण क्षेत्र के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

Dhamtari Collector :

Dhamtari Collector अभ्यारण्य क्षेत्र के प्रभावित गांवों के समस्याओं एवं मांगो के निराकरण के लिए अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

Dhamtari Collector धमतरी !  कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज अभ्यारण्य क्षेत्र के प्रभावित गांवों के ग्रामवासियों के समस्याओं एवं मांगो के निराकरण के सम्बंध में सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर रघुवंशी ने अभ्यारण्य संघर्ष समिति एवं प्रभावित गांव के ग्रामवासियों की मांग एवं समस्याओं का बारीकी से परीक्षण कर सभी विभाग से बारी बारी से जानकारी ली गयी।

कलेक्टर ने कहा कि अभ्यारण क्षेत्र के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी विभाग समन्वय से कार्य करे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रिसगांव के ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एम्बुलेंस की सेवाएं सोमवार से प्रारम्भ कर दी जायेगी।

इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र में एक आरएचओ महिला तथा एक सीएचओ पदस्थ है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर रिसगांव से अरसीकन्हार मुख्यमार्ग रिसाई माता के पास सेतु निर्माण, ग्राम बोरई से आमाकड़ा नाला में सेतु निर्माण कार्य, कर्रापड़ाव नदी में सेतु निर्माण, खल्लारी नदी में सेतु निर्माण और करही नदी में सेतु निर्माण हेतु शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है।

बैठक में उप निदेशक सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, एसडीएम नगरी, गीता रायस्त, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, कार्यपालन अभियंता छ.ग. स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी विकेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके मंडल, सहायक अभियंता एवं नोडल अधिकारी क्रेडा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी आईएन पटेल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Contract teachers : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में  साक्षात्कार 20 से 23 जून तक
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभ्यरण क्षेत्र के 19 गांवों में परम्परागत विद्युत व्यवस्था हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभ्यरण क्षेत्र के सभी गांवों में पेयजल पहुंचाने हेतु कार्य शुरू कर दिया गया है !

जल्द ही सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। क्रेडा विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभ्यारण प्रभावित क्षेत्रों के गांवों, चौक-चौराहो में हाईमास्ट लाईट लगाने एवं पूर्व में लगे सोलर सिस्टम में बैकअप बढ़ाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहीं नेटवर्क की समस्या को भी दूर करने चर्चा की गयी एवं नये पावर स्थापित करने प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने कहा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU