Dhamtari Chhattisgarh : वीसीए चार्ज के नाम पर फिर बिजली दर बढ़ा जनता को लूट रही राज्य सरकार – रंजना साहू

Dhamtari Chhattisgarh :

Dhamtari Chhattisgarh 100 यूनिट पर 49 रु अधिक चुकाने होंगे,लगातार चौथी बार बढ़ा वीसीए दर

Dhamtari Chhattisgarh  धमतरी।  छत्तीसगढ़ में लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी पिछले कुछ समय से देखी गई है,पिछले एक वर्ष में वीसीए (वैरिएबल कॉस्ट एडजस्टमेंट) में चौथी बार वृद्धि हुई है,जिसमें पहली बार 19 पैसा,दूसरी बार 42 पैसा,तीसरी बार 61 पैसा बढ़ाया और चौथी बार फिर बढ़ कर 1.10 निर्धारित किया है,बिजली के नाम पर भाजपा लगातार राज्य सरकार को घेर रही है,तो कांग्रेस ने इसे विदेशी कोयले के दरों में बढ़ावत बताया तो वहीं भाजपा ने अव्यवस्थित बिजली प्रबंधन और जनता की जेब में डाका डालने की बात कही,फिर बढ़े वीसीए दर पर प्रतिक्रिया देते हुए धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा राज्य सरकार बिजली प्रबंधन में शून्य रही है और इनकी अव्यवस्थित बिजली प्रबंधन का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है !

Dhamtari Chhattisgarh इनके नेता पहले बिजली बिल हाफ के नाम से जनता को छल कर सत्ता में आते हैं और उसके बाद लगातार बिजली के बिल बढ़ाते उसी जनता से विश्वासघात करते उन्हें लूटने का कार्य करते हैं,कभी वीसीए के नाम पर तो कभी किसी और बात पर लगातार यह सरकार बिजली की दरों को बढ़ाकर आमजनता पर भार दिया है,कुछ सनी से लगातार सुरक्षा निधि के नाम पर या बिजली के बिल में भारी अंतर देखा गया जिससे प्रत्येक उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है !

Dhamtari Chhattisgarh जबकि पंद्रह साल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने हमेशा सरप्लस बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया और निर्बाध बिजली जनता को उपलब्ध कराई तो वहीं वर्तमान सरकार कभी बिजली में कटौती करती है तो वहीं वीसीए चार्ज के नाम पर बार बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर जनता को लूटने का काम कर रही है !

Dhamtari Chhattisgarh यह एक वर्ष में लगातार चौथी बार है कि वीसीए दर में वृद्धि हुई है,जनवरी से बढ़ रहे वीसीए चार्ज से आमजनता को फिर से महंगी बिजली का भार पड़ेगा,राज्य की भूपेश सरकार किसानों और जनता को ऐसे प्रताड़ित ना करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU