Panchayat secretary : पंचायत सचिव के शासकीय करण किये जाने की मांग

Panchayat secretary :

Panchayat secretary  विधानसभा में उठाये जाएंगे मामला

Panchayat secretary  भानुप्रतापपुर। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय निर्णय के अनुसार कि पंचायत सचिवों के संबंध में आगामी 4 जनवरी को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक रामकुमार यादव का पंचायत सचिव के शासकीय करण के संबंध में प्रश्न प्रस्तुत किया जाएगा !

Panchayat secretary  जिसमें अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायकों से समर्थन किए जाने का आह्वान किया गया है इसके तारतम में भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  सावित्री मंडावी  से मुलाकात कर समर्थन करने पर चर्चा किया गया विधायक महोदय द्वारा शासकीय करण की मांग विधानसभा कार्यवाही के दौरान करने का आश्वासन दिया गया ।

भेट मुलाकात के दौरान पंचायत सचिव संघ जिला अध्यक्ष शंभू साहू, जिला प्रवक्ता रामकरण सिंन्हा , उपाध्यक्ष रामप्रसाद दुग्गा, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गकोंडल कृपाराम बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष चारामा कल्लेसिंह शोरी, ब्लॉक संरक्षक चारामा तुलसी मानिकपुरी, अन्नु लहरे एवं अन्य पंंचायत सचिव उपस्थित थे।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU