Dhamtari : फुटहा खार के पास जुआ खेलते 05 जुआरी गिरफ्तार, 51300/रू नगदी जब्त

Dhamtari :

Dhamtari 51300/रू नगदी रकम 05 जुआरियों गिरफ्तार

Dhamtari धमतरी / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियोंऐ को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा,अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा कुरूद क्षेत्रांतर्गत ग्राम चर्रा के फुटहा खार के पास जुआ खेलने पर मुखबिर की सूचना पर तस्दीक के लिए टीम रवाना किया गया।

Dhamtari Police : सेवानिवृत्ति पर पुलिस अधीक्षक ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर किया सम्मानित

उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चर्रा के फुटहा खार में घेराबंदी करते हुए दबिश दिया गया, जिसमें से कुछ आरोपी वहां से भाग गये पकड़ में आये 05 जुआरियों की तलाशी ली गई आरोपियों द्वारा रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से सुरेन्द्र कुमार साहू पिता हरबन साहू उम्र 43 वर्ष साकिन मोंगरा के पास 1800/- रूपये, फड़ से 2700/- रूपये,ललित बैस पिता बिसहत राम बैस उम्र 48 वर्ष साकिन चर्रा आवास पारा के पास 2100/- रूपये, फड़ से 5400/- रूपये,मनहरण लाल ध्रुव पिता रामानंद ध्रुव उम्र 43 वर्ष साकिन सिवनीखुर्द के पास 2400/- रूपये, फड़ से 5600/- रूपये, खिलेश्वर साहू पिता फूलजी साहू उम्र 51 वर्ष साकिन मंदरौद के पास 2300/- रूपये, फड़ से 5200/- रूपये, 05. गणेश धोबी पिता सहदेव धोबी उम्र 36 वर्ष साकिन सिंधौरीकला बजरंग चौक के पास 3200/- रूपये, फड़ से 20600/- कुल जुमला रकम-:51300/-रुपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

फड़ से जप्त संपत्ति-:

(1) नगदी 51300/- रुपये
(2) 02 बंडल 52 पत्ती ताश एवं
(3) एक हरा रंग का मेट भी
बरामद किया गया।

मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी जिले के आसपास के निवासी हैं जिनके विरुद्ध थाना कुरूद के अपराध क्र.333/23 धारा 3 (2)छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं पृथक से आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक 151 जाफौ०के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है !

जुआरियों नाम

01 सुरेन्द्र कुमार साहू पिता हरबन साहू उम्र 43 साल साकिन मांगरा 02-ललित बैस पिता बिसहत राम बैस उम्र 48 साल साकिन चर्रा आवास परा

03. मनहरण लाल ध्रुव पिता रामानंद ध्रुव उम्र 43 साल साकिन सिनीखुर्द, 04 खिलेश्वर साहू पिता फूलजी साहू उम्र 51 साल साकिन मंदरौद

05, गणेश धोबी पिता सहदेव धोबी उम्र 36 साल साकिन सिंधौरी कला बजरंग चौक थाना
कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.दीपा.केंवट,उप निरी.महेश साहू,प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम,सुदर्शन निषाद,आरक्षक मिथलेश तिवारी,राजू भारद्वाज, मनोज सिन्हा,संतोष ध्रुव, तोपसिंह ध्रुव,कमलेश विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU