Dhamtari Police : सेवानिवृत्ति पर पुलिस अधीक्षक ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर किया सम्मानित

Dhamtari Police :

Dhamtari Police 31 वर्ष और 38 वर्ष की लम्बी सेवा , पुलिस अधीक्षक श्रीफल एवं उपहार भेंट कर किया सम्मानित

Dhamtari Police धमतरी / पुलिस विभाग में लगातार 38 वर्ष 09 माह तक सेवा देकर बुधवार दिनांक 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुये धमतरी जिले सहा.उप निरीक्षक अनिल केशरवानी जो वर्तमान में कंट्रोल रुम प्रभारी के रुप में कार्यरत थे, एवं सेवा निवृत्त हो रहे आरक्षक संत कुमार नेताम अभी रक्षित केंद्र धमतरी में सेवाएं दे रहे थे।

सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय धमतरी में विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सेवा निवृत्त सउनि. अनिल केशरवानी एवं आरक्षक संत कुमार नेताम को सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा की सहा.उप निरीक्षक केशरवानी,एवं आरक्षक संत कुमार नेताम जो की लंबे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है।

सउनि० केशरवानी अपनी पदस्थापना के बाद रायपुर जिला,बलौदाबाजार जिला, धमतरी जिले के विभिन्न थाना-चौकी के साथ-साथ कंट्रोल रूम में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया। एवं आरक्षक संत कुमार नेताम द्वारा अपनी पदस्थापना के बाद दंतेवाड़ा जिला, बीजापुर जिला, धमतरी जिले में पदस्थ रह कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया ।एवं अपनी सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया।

पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सहा.उप निरीक्षक अनिल केशरवानी एवं आरक्षक संत राम नेताम को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दिये।

साथ में रहे पुलिस स्टॉफ ने कहा की सउनि०केशरवानी एवं आरक्षक नेताम का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है।

Bemetara latest news : बेमेतरा की नई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे सउनि केशरवानी, आरक्षक नेताम ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू ,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, आर.के.मिश्रा,नेहा राव पवार,रक्षित निरीक्षक के.देवराजू,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव,रीडर दिनेश चंदेल,डिगेश शर्मा आर.राजकुमार शुक्ला, रामजी,खोमेश्वर सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU