:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नवरात्रि के अवसर पर गुजरात से निकल आकर्षक गरबा नृत्य
अब पूरे देश के साथ साथ विदेशों में भी ख़्याती प्राप्त कर रहा है ।
गरबा के प्रति महिलाओं , युवतियों व युवकों का बढ़ता आकर्षण इसे
और प्रचारित व ख्याति प्रदान कर रहा है । राज्यो व शहरों से निकलकर अब
यह गुजरात का पारंपरिक गरबा छोटे नगरों व ग्रामीण क्षेत्रो में भी अपनी लोकप्रियता हासिल कर रहा है ।

नगर के विभिन्न दुर्गा समितियों द्वारा अपने अपने समितियों में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया इसी परिपेक्ष्य में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ब्लाक कॉलोनी मनरेगा प्रांगण में माता रानी का जगराता भजन संध्या एवं गरबा नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर भजन संध्या का आनंद लिया। जगराता भजन संध्या के आयोजक सुरेश गुप्ता परिवार ने माता रानी का पूजन मोति महाराज के मंत्रोच्चारण द्वारा कराया गया ।

इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। मां आदिशक्ति की भक्तिभाव से पूजा और आराधना के साथ ही भक्ति से ओतप्रोत पारंपरिक गरबा गीतों पर गुजराती, राजस्थानी, ओडिया पहनावे में गरबा प्रेमियों ने नृत्य में भाग लिया । इसमें हर वर्ग के लोग भक्ति भाव से गरबा करते हुए इसे आस्था और उत्सव को भक्तिभाव से मनाया ।भजन संध्या कार्यक्रम में आशीष मिश्रा जगराता ग्रुप एवं उनकी टीम के द्वारा शानदार लोगों को अपने जागरण में जाने-माने गरबा गाने पर बच्चे, जवान और बुजुर्ग भी खुद को गरबा खेलने से रोक न सके। युवाओं से लेकर बुजुर्ग व कपल्स की भीड़ देखने को मिली।

इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से पधारे संम्बलपुर ओडिशा आर्केस्ट्रा ग्रुप के जाने माने उड़िया भजन गायक श्रीमंत कुमार द्वारा माता का ओडिया भजन जैसे अनेक भक्तिमय गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान निर्मल यादव द्वारा छत्तीसगढी भजन के साथ वही पटनागढ ओडिशा की भजन गायिका सेलिना मेहर ,व डोलमणि महाराणा द्वारा ओडिया भजन भक्तिमय गीतों की भी प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं आशीष मिश्रा एंड ग्रुप का गुप्ता परिवार के द्वारा शॉल ,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे बाबा प्रधान, रामलाल प्रधान, छोटू जोगी, मनोज यादव, निखिल कानूनगो, प्रकाश प्रधान, मजेश भोई,
डाक्टर श्याम किशोर सिंह, दिलीप भोई, प्रदीप बारीक, निरंजन कोसरिया, जयंत बारीक, के साथ ही सीमित सदस्य व ब्लॉक कॉलोनी महिला सदस्यो का भी विशेष सहयोग रहा।