बड़े तालाब के हनुमान मंदिर के सामने निमार्ण कार्य अधूरा…भक्तों को हो रही परेशानी


ज्ञातव्य हो कि बड़े तालाब के किनारे भक्तगणों की मांग व अनुरोध पर प्रधान कृषि सेवा केंद्र के संचालक संजय प्रधान द्वारा हनुमान मंदिर का निर्माण 2007में किया गया था । बस्ती सरायपाली जो कि एक बहुत बड़ा वार्ड है इतने बड़े वार्ड में हनुमान मंदिर की आवश्यकता को देखते हुवे इस मंदिर का निर्माण किया गया था । बस्ती सरायपाली के सैकड़ों वार्डवासियों व भक्तगणों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है ।

हनुमान जयंती के दिन यहां बहुत बड़ा आयोजन व भंडारे का कार्यक्रम वार्डवासियों द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है । मंदिर में प्रतिदिन सुबह व शाम अनेक भक्तगणों द्वारा पूजा अर्चना भी की जाती है । नियमित पूजा पाठ हेतु रामकुमार महाराज की नियुक्ति भी की गई है जिनके द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है ।मंदिर के सामने मुख्य सड़क की ऊंचाई अधिक हो जाने से मंदिर के सामने गड्ढा को पाटकर क्रांकृटिकरण किए जाने हेतु तालाब सौंदर्यीकरण के ठेकेदार द्वारा आश्वासन दिया गया था । इस हेतु नगरपालिका के क्रेन से गड्ढा खोदकर समतल भी किया गया था किंतु अब ठेकेदार द्वारा मना कर दिये जाने से भक्तगणों में नाराजगी है ।


इस संबंध में मंदिर निर्माणकर्ता संजय प्रधान वी मंदिर के पुजारी रामकुमार महाराज ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पहले धार्मिक कार्य होने के कारण पक्की फुटपाथ बना दिए जाने का आश्वासन दिया गया था व बुलडोजर से जमीन को समतल भी कर दिया गया था उसके बाद मना कर दिया गया । हमारे द्वारा इस निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सभी सामग्रियों को निःशुल्क प्रदान किए जाने का प्रस्ताव भी दिया गया था कि आप अपने स्टाफ से इसे बनवा दीजिए किंतु ठेकेदार द्वारा वादाखिलाफी के दिए जाने के बाद अधूरा कार्य छोड़ दिए जाने से मंदिर प्रवेश वो कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।


ज्ञातव्य हो इसी वार्ड से वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष भी है साथ ही पूर्व में भी इसी वार्ड से नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी निर्वाचित हो चुके हैं ।इसके बावजूद नपाध्यक्ष व ठेकेदार द्वारा इस छोटे से धार्मिक आस्था से जुड़े कार्य को किए जाने से इनकार करना वार्डवासियों ने इसे दुखद करार दिया है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *