Development works कलेक्टर चंदन कुमार ने दरभा में संचालित विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Development works

Development works कलेक्टर चंदन कुमार ने दरभा में संचालित विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Development works जगदलपुर ! कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार 3 नवंबर को दरभा विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यों का अवलोकन किया। वे दरभा विकासखण्ड मुख्यायलय के साथ ही छिन्दावाड़ा, तीरथगढ़ और गुमड़पाल भी पहुंचे।

Development works उनके साथ इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी संजय विश्वकर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुब्रत प्रधान, प्रभारी तहसीलदार जीवेश कुमार सोरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Development works कलेक्टर ने जनपद पंचायत कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया। जनपद पंचायत कार्यालय में उन्होंने विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने तहसील कार्यालय में निरीक्षण के दौरान प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को दिए जाने वाले मुआवजा की राशि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत कर यहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने दरभा में काफी प्लांट का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां कार्यरत श्रमिकों से कॉफी की खेती के संबंध में जानकारी ली। श्रमिकों द्वारा यहां सुरक्षा की दृष्टि से शेड में जाली लगाने की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU