विकास समिति ने मुक्तिधाम में लगवाई कुर्सियां…लेकिन कई काम महीनों से हैं अधूरे

हाल ही में उप मुख्यमंत्री एवं कांकेर जिला प्रभारी अरुण साव के हाटकोंदल प्रवास के दौरान समिति के सदस्यों ने मुक्तिधाम में आम लोगो के बैठने की व्यवस्था हेतु टीन शेड, हाथ मुंह धोने के लिए बेसिन, चौकीदार क्वार्टर व फ्रीजर रखने हेतु एक हॉल बनवाने की मांग करते हुए पत्र सौपा।

मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष शंकर गांधी व उपाध्यक्ष अंबिका सोनी ने बताया कि मुक्तिधाम में कुछ कार्य कई महीनों से अधूरी पड़े है जिसके चलते लोगो को परेशानियां हो रही है। ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने बोला गया पर उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है

जिससे समिति के लोगो में रोष व्याप्त है। अगर ठेकेदार द्वारा जल्द अधूरे कार्यो को पूर्ण नहीं किया जाता तो समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञात हो कि नगर के कुछ गणमान्य नागरिक व व्यापारियों ने मिलकर मुक्तिधाम विकास समिति का गठन किया है। इनके द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों को अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी व गोबर के कंडे उपलब्ध कराए जाते हैं। हालही में समिति के माध्यम से मुक्तिधाम का कायाकल्प भी करवाया गया था।

समिति के संरक्षक अनंत गोपाल कोठारी एवं सलाहकार चंद्रप्रकाश कटझरे, अध्यक्ष शंकर गांधी, उपाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद सोनी, राकेश रमानी, सचिव दीपक शर्मा,

सहसचिव वामन डड़सेना, कोषाध्यक्ष जीआर मरस्कोले एवं सदस्य ईश्वर साहू, देवेंद्र भाटिया, त्रिलोक चोपड़ा, पंकज यादव, जीवन यादव,

सूरज मोटवानी, द्वारिका वनपाल, भक्तेश्वर सिन्हा, गौरव शर्मा, करणसिंह ठाकुर, अजय शर्मा, भीम कुमार देवांगन,

विशाल आहूजा, सुभाष विश्वकर्मा, भगवान सिंह कुंजाम, पंकज यादव, हेमकुमार पटेल, प्रगट सिंह दंदीवाल हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *