डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का बड़ा ऐलान, मुंबई में बनेगा London Eye की तर्ज पर Mumbai Eye…

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknaath Shinde) ने मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम(BMC) के बजट को लोगों पर केंद्रित करते हुए कहा कि इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण पर ध्यान दिया गया है और मुंबई को ‘London Eye’ (लंदन में टेम्स नदी के दक्षिणी तट पर एक कैंटिलीवर ऑब्जर्वेशन व्हील) की तर्ज पर ‘Mumbai Eye’ मिलेगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस साल के बजट में कोई टैक्स या सेस नहीं बढ़ाया गया है, बल्कि राजस्व में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है. शिंदे ने कहा कि अगले दो सालों में मुंबई गड्ढों से मुक्त हो जाएगी.

Related News