रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म देखी और कहा कि इसमें दिखाया गया घटनाक्रम विभाजन के समय घटित वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म देखने के बाद उन्हें गहरा दुख और क्रोध महसूस हुआ।

यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ सर्व बंग समाज द्वारा पंडरी स्थित मॉल में आयोजित किया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचे। उप मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को बधाई देते हुए कहा कि इसे पश्चिम बंगाल में भी दिखाया जाना चाहिए ताकि वहाँ के लोगों को सत्य घटनाओं से अवगत कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नेटफ्लिक्स के माध्यम से फिल्म को बंगाल में दिखाने की पहल की जाएगी।
‘द बंगाल फाइल्स’ में विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों, विस्थापन और पीड़ा की झलक दिखाई गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे विषयों पर बनी फिल्मों से समाज को इतिहास की सच्चाई समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने समाज के लोगों से फिल्म देखने और जागरूकता फैलाने का आग्रह भी किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और फिल्म को लेकर चर्चा तेज रही। प्रशासन और समाज ने इसे महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे विभाजन की त्रासदी से जुड़ी सच्चाइयों को सामने लाने का मौका मिला। उप मुख्यमंत्री ने फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे समाज में संवाद बढ़ाने वाली पहल बताया।