You are currently viewing  Democracy की हत्या करते हुए Indira Gandhi ने लगाया 1975 emergency : ओमप्रकाश जोशी
Indira Gandhi ने लगाया 1975 emergency

 Democracy की हत्या करते हुए Indira Gandhi ने लगाया 1975 emergency : ओमप्रकाश जोशी

Democracy जिला भाजपा ने मनाया काला दिवस

Democracy बेमेतरा। भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अध्यक्षता में emergency काला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

emergency Democracy में काला अध्याय विषय पर आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए जिलाध्यक्ष जोशी ने कांग्रेस सरकार द्वारा देश में लगाए गए 1975 में emergency के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री Indira Gandhi ने देश में Democracy की हत्या करते हुए emergency लगाया और विरोधी दलों के लोगों पर अमानवीय अत्याचार किए।

उन्होंने कहा कि emergency में मानवाधिकारों का हनन, प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध, राजनैतिक दलों की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी।

also read  Democracy : young boy के liver से कैसे निकाला गया मवाद, आइये पढ़ते है ये special खबर

समस्त विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि रविवार को bjp कार्यालय बेमेतरा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ होगा जिसमें के समस्त प्रदेश, जिला, मण्डल के पदाधिकारी, मोर्चाओ व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रदेश के दिग्गज नेताओं से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें।

 

पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि आपातकाल के विरोध एवं लोकतंत्र के अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन हुआ।

संपूर्ण देश मानवाधिकारों के हनन के लिए 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाता है।

जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री Indira Gandhi द्वारा Democracyकी हत्या करते हुए 25 जून 1975 को देश पर जबरन थोपे गए आपातकाल को काला अध्याय बताते हुए इसके लिए कांग्रेस पार्टी को जनता से माफी मांगनी की बात कही।

उन्होंने कहा तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इतिहास के पन्नों को भी काला करने का काम किया है।

जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि आपातकाल की घोषणा के साथ ही आरएसएस के स्वंयसेवकों व तमाम गैर कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई।

https://jandhara24.com/news/102843/thieves-took-dbr-along-with-desi-masala-liquor/

विपक्षी नेताओं के आवाज को दबाते हुए जेल में बंद कर प्रताड़ित किया जाने लगा।

आपातकाल के खिलाफ सत्याग्रह करने वाले लाखों लोगों को जेल भेज दिया गया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि जो कांग्रेसी आज अभिव्यक्ति की आजादी व लोकतंत्र की बात करते है, उन्हें आपातकाल को याद कर लेना चाहिए।

इस दौरान सुरेश सिंघानिया, राजा पांडेय, रीना साहू, परमेश्वर वर्मा, विकास घरडे, मोंटी साहू, निशा चौबे, सावित्री रजक, तुषार साहू, सन्तोष वर्मा सहित भाजपाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply