Encroachment: अतिक्रमण प्रकरण बहाल करने, नये सचिव की मांग

लिलेझर के ग्रामीण एसडीएम और जनपद कार्यालय पहुंचे

चारामा। 22 वर्षों से चल रहे अतिक्रमण प्रकरण को बहाल करने एवंह्य पंचायत में नये सचिव की मांग को लेकर ग्राम पंचायत लिलेझर के ग्रामीण बुधवार को एसडीएम कार्यालय एंव जनपद कार्यालय पहुँचे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इन मांगों को लेकर एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। ग्राम लिलेझर के सरपंच किरण देवी भुआर्य, ग्राम पटेल किशोर परतेती, घनश्याम सिंह ग्राम प्रमुख, किशन करबगिया, परसराम ठाकुर सहित ग्रामीणो ने अनुविभागीय अधिकारी को बताया कि ग्राम लिलेझर पटवारी हल्का नम्बर 13 के भूमि खसरा 1023 के 0.24 हेक्टेयर व खसरा 1024 के 0.24 हेक्टेयर कमश: ग्राम के लिलेश यादव, दिनेश यादव एवं दिपाल यादव पिता हिन्छाराम यादव के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिनका प्रकरण उच्च न्यायलय बिलासपुर तक जा चुका है। चूँकि उच्च न्यायालय ग्रामवासी के पक्ष में सुनवाई दिया था, उक्त विषय पर कलेक्टर महोदया की अध्यक्षता में 27 फरवरी 2023 को दोनो पक्ष की सुनवाई किया जाना था, लेकिन तीनो भाईयो मे से ग्रामवासी के पक्ष में सुनवाई किया गया, उसी आदेशानुसार उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा कचरा शेड निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे हिन्छाराम के पुत्रों एंव पुत्र वधुओं द्वारा तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अगर एक सप्ताह में उचित कार्यवाही नहीं होती है तो समस्त ग्रामवासी चारामा के नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिसके बाद समस्त ग्रामीण जनपद पंचायत सीईओ के पास पहुँचे और उन्होंने बताया कि कि ग्राम पंचायत लिलेझर बडा ग्राम पंचायत है। जिसका एक आश्रित ग्राम भी है। जिसमे वर्तमान में पदस्थ सचिव अस्वस्थ होने के कारण पंचायत के कार्य समय पर नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत हेतु नये सचिव की नियुक्ति की जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान दुलारी भेडिय़ा, खेमिन यादव, नीरा बाई बघेल, रूखमणी रवटे, पुराईन बाई, संतुका ठाकुर, रोशन भेडिया, ललित बघेल, नोहर सिंह, वेदराम सुन्दर लाल जीवन ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।