:शैलेश श्रीवास्तव:
राजनांदगांव: स्टेशनपारा पुराने ओवर ब्रिज की जगह नया ओवर ब्रिज की मांग लेकर कांग्रेस ने धरना दिया. यह ब्रिज बलदेव बाग से शंकरपुर और स्टेशनपारा को जोड़ता है जिसको बने 30 साल हो गए है.और यह ओवर ब्रिज ट्रैफिक का दबाव अभी नहीं सहन कर पा रहा है.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा का कहना है रमन सिंह ने चुनाव समय घोषणा की थी पुराने ओवर बीच की जगह नया ओवर ब्रिज बनाया जाएगा लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी भाजपा सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया है। और स्टेशन पर ओवर ब्रिज के नीचे अंडर ब्रिज जो बन रहा है वह भी धीमी गति से बन रहा है।
ओवर ब्रिज के नीचे बन रहे अंडर ब्रिज को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर से भी भेंट की थी जिस पर उन्होने प्रकिया जारी होने की बात कही थी.