“Delhi Vidhan Sabha Election Result 2025: बीजेपी की जीत की ओर बढ़त, CM पद को लेकर वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान”

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 40 और आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है। राजधानी में शुरुआती रूझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते नजर रही है। शुरुआती रूझान अगर नतीजे में तब्दील होते है और बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम कौन बनेगा ? इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान सामने आया हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ, विकास के मॉडल को अपनाने के लिए वोट दिया है। हम शाम तक बीजेपी की सरकार बनाने में सफल होंगे। वहीं सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा। यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने अपने किसी भी नेता को सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और पार्टी का काम लेकर बीजेपी चुनावी रण में उतरी थी। राजधानी में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम पद की रेस में कौन सबसे आगे है, आइए एक नजर डालते है…

Related News

Related News