Delhi-NCR : सरकार दिल्ली-एनसीआर में 55-60 रुपये किलो के भाव पर दे रही है चना दाल

Delhi-NCR :

Delhi-NCR सरकार दिल्ली-एनसीआर में 55-60 रुपये किलो के भाव पर दे रही है चना दाल

Delhi-NCR नयी दिल्ली !  केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने ‘भारत दाल’ ब्रांड के तहत 60 रुपये प्रति किलोग्राम के रियायती दर पर चने की दाल की बिक्री की शुरुआत करने की सोमवार को घोषणा की।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस अभियान के तहत सरकारी गोदामों में पड़े चने से तैयार दाल का 30 किलोग्राम का रियायती पैक 55 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

उपभोक्ता विभाग की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नाफेड) की खुदरा दुकानों पर चना दाल बेच रहे हैं। सरकारी गोदामों में जमा चना स्टॉक से दाल तैयार करा कर उसे ‘भारत दाल’ छाप के साथ उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दालें उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम बताया गया है।

चने की दलाई और पैकेजिंग नेफेड ही करवा रहा है। इसे सब्सिडी के साथ दिल्ली-एनसीआर में नाफेड की खुदरा दुकानों के साथ साथ एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और सफल की दुकानों के माध्यम वितरित करने की व्यवस्था की गयी है।

 

New Delhi Breaking : राजनीतिक स्वार्थ की खोखली बुनियाद पर बना ‘भानुमति का कुनबा’

इस व्यवस्था के तहत, चना दाल राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस, जेलों और उनके उपभोक्ता सहकारी दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भी उपलब्ध कराई जा रहीहै।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU