Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली के मेयर का चुनाव तीसरी बार टला

Delhi MCD Mayor Election

 आरोप-प्रत्यारोप के बीच फिर टला मेयर चुनाव, सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP

नई दिल्ली (Delhi MCD Mayor Election)। दिल्ली में मेयर का चुनाव एक बार फिर टल गया है। सोमवार को बुलाई गई दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की तीसरी बैठक भी अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले मेयर चुनने की दो कोशिश नाकाम रही थीं। भाजपा (BJP) ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं ‘आप’ (AAP) की ओर से शैली ओबरॉय (Shaily Oberai) मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं। आज मेयर और डिप्टी मेयर के साथ एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों का भी चुनाव होना है। चुनाव से पहले ही एक बार फिर दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया है।

इससे पहले एमसीडी सदन की बैठक 6 जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने महापौर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी। एमसीडी के कुल 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी (आप) 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, जबकि भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं।

दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एमसीडी में जबरन शासन करना चाहती है और इसीलिए सदन में हंगामा कर रही है।

AAP का रवैया गैर जिम्मेदाराना-BJP

दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। यह तीसरी बार है जब उन्होंने निगम सदन की कार्यवाही बाधित करने का काम किया। AAP आराजकता फैलाने में विश्वास रखती है। केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास कार्यों को बाधित करना चाहती है इसलिए वह बार-बार मेयर चुनाव में विघ्न डालने का काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली को एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री मिला है, जिसका नाम लगातार शराब घोटाले में आ रहा है। इसी पैसे का इस्तेमाल कर उन्होंने गोवा में चुनाव लड़ा और फिर मेयर चुनाव लड़ने की कोशिश की। अब इन्होंने भाजपा के 9 पार्षदों को पद और पैसे का लालच दिया है।

जब भी चुनाव होगा मेयर ‘आप’ का ही बनेगा : दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज भी मेयर चुनाव न हो पाए भाजपा की यह मंशा पहले से ही साफ थी। जब भी मेयर का चुनाव होगा मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमेटी के मेंबर ‘आप’ के ही बनेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU