(Bhilai Online Satta) ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप :15 वा ब्रांच ध्वस्त..9 गिरफ्तार , लाखों का ट्रांजैक्शन .. देखिए वीडियो

(Bhilai Online Satta)

रमेश गुप्ता 

(Bhilai Online Satta) पकड़े जाने के बाद युवाओं ने क्या कहा..

(Bhilai Online Satta) भिलाई। ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के किराए के मकान में कारोबार चला रहे दुर्ग भिलाई व छत्तीसगढ़ के 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लॉयन बुक-15 नाम के ब्रांच में 05 पैनल 1.Lion-ex, 2.99-ex, 3.Laser-247, 4 Betbhai -9 , 5SKY-ex का संचालन कर रहे थे।

(Bhilai Online Satta) सटोरियों विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से इसका संचालन कर रहे थे। इनके पास से 3 लेपटॉप, 15 मोबाईल 3 रजिस्टर बरामद किए गए। पकड़े गए इन सटोरियों से 10 लाख से ऊपर ट्रांजैक्शन का पता चला है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा कोतवाली थाना दुर्ग ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने सोमवार को इस मामले का खुलासा किया।

(Bhilai Online Satta) एसपी  पल्लव ने जब पकड़े गए इन सटोरियों से पूछताछ की गई सटोरियों ने बताया कि वैशाली नगर निवासी सोनू के माध्यम से काम कर रहे थे पकड़े गए इन लोगों ने पुलिस को बताया कि जोमैटो में काम करने गाड़ी चलाने एवं लैपटॉप चलाने जैसे काम के नाम पर उन्हें बुलाया गया था किसी ने कहा भी 20000 सैलरी तो किसी ने कहा 25000 सैलरी में रखा गया था पकड़े गए युवकों में कोई इंजीनियर तो कोई बीकॉम की पढ़ाई किया हुआ है l

बता दें दुर्ग पुलिस द्वारा महादेव बुक सहित अन्य ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को पहले से पकड़े गए सटोरियो से इनपुट मिला था।

एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के एक फ्लैट में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव बुक के संचालन की सूचना मिली।

इसी सूचना के आधार पर पपुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एसएन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ग्रेटर नोएडा के लिये रवाना की गई।

(Bhilai Online Satta) टीम द्वारा सूचना के आधार पर एलेस्टोनिया अपार्टमेन्ट, ग्रेटर नोएडा के 9वी मंजिल पर एक किराये के फ्लैट में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा लॉयन-15 ब्रांच के 05 पैनल का संचालन करते 9 सटोरियों को पकड़ा। पकड़े गए सटोरियों में लोकेश कलवानी सुंदर बाजार भाटापारा, अभिषेक सिंह शांति नगर भिलाई, विशाल कुशवाहा गणेश नगर, एसीसी जामुल, अंकुश वर्मा संग्राम चौक, कैम्प-1 , आकाश साहू हार्डवेयर लाइन सुपेला, अंकित कनौजिया शॉप नंबर 8, वैशाली नगर, वैभव सिंह टिकरापारा बिलासपुर, शुभम राव एचएससीएल कालोनी सेक्टर 6 व डी आशीष जोन-1,सड़क 15, खुर्सीपार शामिल हैं।

आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ,सीएसपी भिलाई नगर निखिल राखेचा ,सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर, डीएसपी क्राइम केके बाजपेई , टीआई संतोष मिश्रा ,एसएन सिंह पुलिस पीआरओ प्रशांत शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे इस पूरी कार्रवाई में में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह, तिलेश्वर राठौर, विक्रान्त कुमार, धीरेन्द्र यादव, खुर्रम बक्श, फारूक खान, चित्रसेन एवं थाना दुर्ग से उप निरीक्षक भुवनेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU