Flight Fire- टेकऑफ के दौरान फुकेत-मास्को फ्लाइट में लगी आग

Flight Fire

पायलट की सूझबूझ से टला भीषण हादसा, 300 यात्री सुरक्षित उतारे गए

फुकेत (Flight Fire) । फुकेत से मॉस्को जा रही रूस की अज़ूर एयर फ्लाइट के इंजन और टायर में उड़ान भरने के दौरान आग लग गयी. अधिकारियों ने बताया ये घटना 4 फरवरी की है. जैसे ही जहाज में आग लगने का पता चला तो फुकेत हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सूचित कर टेकऑफ को रद्द कर दिया. एक जानकारी के मुताबिक, बोइंग 767-300ईआर विमान में 300 से अधिक यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. विमान को खाली कराये जाने के बाद यात्रियों को नए विमान के लिए इंतजार करने की सलाह दी गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के उड़ान भरने के दौरान ‘तेज धमाके’ की आवाज सुनाई दी. जैसे ही विमान को लैंड कराया गया, लैंडिंग गियर में भी आग लग गई और विमान का दायां हिस्सा आग की लपटों में समा गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि प्लेन के दाहिने ब्लेड में से धुएं के साथ आग की लपटें भी निकल रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार रूसी एयरलाइन ने बताया है, ‘एयरलाइन के टेक्निकल स्पेशलिस्ट ने विमान में आयी खराबी की जांच शुरू कर दी है.’ वहीं, एयरलाइन ने अपने स्टेटमेंट में बताया, ‘विमान ZF-3604 के यात्रियों को अन्य फ्लाइट की व्यवस्था होने तक, होटल, गर्म खाने और सॉफ्ट ड्रिंक मुहैया कराया जाएगा.’ यात्रियों को 5 फरवरी को अन्य फ्लाइट से फुकेत से मॉस्को भेजा गया.

स्थानीय समाचार के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 4:30 बजे हुई और रनवे को 40 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था. इसके कारण लगभग 47 उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानों को बैंकाक के क्राबी हवाई अड्डे, सामुई हवाई अड्डे और सुवर्णभूमि हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार पाइलट की सूझबूझ ने एक भीषण हादसे को टाल दिया. ब्रिटेन के मेट्रो न्यूज़ पेपर ने बताया कि ये विमान अज़ुर एयर के साथ 2015 से है और ये 26 साल पुराना विमान है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU