Deepwater Seaport: पीएम मोदी ने केरल को दी 8900 करोड़ की सौगात राष्ट्र को समर्पित किया विझिनजाम सीपोर्ट

Deepwater Seaport

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की जनता के लिए 8,900 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ को राष्ट्र को समर्पित किया, जिसे हजारों करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

 

यह परियोजना केरल सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है।

इस कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी उपस्थित रहे।

https://x.com/AIRNewsHindi/status/1918186726134104092