महिला प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी में दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी गुरुवार को राजधानी के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित हुई। पांचों फ्रेंचाइजी टीमों और प्रशंसकों की उत्सुकता के बीच हुए इस ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिनमें से 67 खिलाड़ी चुने गए। इनमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहीं। नीलामी में कुल 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिये 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। विदेशी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की एमेलिया केर सबसे ज्यादा 3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस द्वारा आरटीएम कार्ड के माध्यम से खरीदी गईं। सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के बावजूद अनसोल्ड रहीं। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 60 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स का हिस्सा बनीं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 85 लाख रुपये में और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग 1.9 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड 1.10 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ीं। दिल्ली कैपिटल्स ने चिनेल हेनरी और श्री चरणी को 1.30 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।

स्पिनर आशा शोभना को 1.10 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। वहीं अनुभवी भारतीय खिलाड़ी शिखा पांडे को यूपी वॉरियर्स ने 2.40 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया। शिखा का बेस प्राइस 40 लाख रुपये तय था।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *