Deepka Mine Korba टायर फटने से दीपका खदान में हुआ बड़ा हादसा, SECL कर्मी की मौत दो अन्य घायल

Deepka Mine Korba

उमेश कुमार डहरिया

Deepka Mine Korba टायर फटने से दीपका खदान में हुआ बड़ा हादसा, SECL कर्मी की मौत दो अन्य घायल

Deepka Mine Korba
Deepka Mine Korba टायर फटने से दीपका खदान में हुआ बड़ा हादसा, SECL कर्मी की मौत दो अन्य घायल

Deepka Mine Korba गेवरा दीपका। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड दीपका वर्कशॉप में पदस्थ सीनियर मैकेनिकल फिटर लालदास खरे उम्र 50 वर्ष का दीपका महाप्रबंधक कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में क्रेन का टायर फटने से घटनास्थल पर मौत हो गयी ।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Deepka Mine Korba बताया गया कि दीपका महाप्रबंधक कार्यालय के सामने स्टोर के पास क्रेन का बेयरिंग खराब हो गया था जिसके मेंटेनेंस करने वर्कशॉप से एक टीम दूसरी क्रेन लेकर गये थे जंहा टीम के सदस्य सीनियर मैकेनिकल फिटर लाल दास खरे बेयरिंग में सुधार करने क्रेन का टायर खोल रहा था तभी टायर डिस्क समेत अचानक फट गया और मृतक लाल दास खरे उसके चपेट में आकर दूर दूसरी क्रेन से टकरा गया जंहा घटनास्थल पर ही मृतक के दो टुकड़े हो गए और उसकी वही मौत हो गई ।

Deepka Mine Korba वही साथी सहकर्मी फिटर घनश्याम गभेल को हाथ में चोट आई है और एक ठेका श्रमिक को पैर में चोट आई है अचानक हुए इस दुर्घटना में लोग हैरत में आ गए और इसकी पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
घटना में अन्य पीड़तों को NCH अस्पताल दाखिल कराया गया है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

Deepka Mine Korba घटना के विषय में दीपका के एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजेश खन्ना ने बताया कि अचानक हुई इस घटना वे भी हतप्रभ है। ऐसी मामला दीपका में पहली बार घटित हुई है घटना की आगे विस्तृत जांच की जाएगी तब कुछ पता चल सकेगा। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं ।

Commissioner Office Jagdalpur कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ चार कर्मचारियों को मिला पदोन्नति

घटना दोपहर 12.00 बजे के आसपास बताई गयी है, शव को विभागीय अस्पताल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले मरचुरी में रखने ले जाया गया ,जहां मरचुरी भवन में लाइट नहीं थी जिसे लेकर परिजन और सहकर्मी साथी परेशान होते नजर आए अस्पताल के इस अव्यवस्था से लोगों में नाराजगी भी देखी गयी । अस्पताल में इमरजेंसी के लिए जनरेटर भी हायर कर रखा गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU